सपा नेता को किया गया जिलाबदर
यूपी के फतेहपुर जिले में आज सपा नेता हाजी रजा को 6 माह के लिए ADM कोर्ट से जिला बदर किया गया है। जिला बदर किये जाने के बाद सपा नेता हाजी रज़ा ने बीजेपी को घेरते हुए कहा की डरी हुई बीजेपी ने षड्यंत के तहत उन्हें चुनाव नहीं लड़ने दिया। अब उन्हें जिला प्रशासन ने जिला बदर कर करवा दिया, बीजेपी ने इस लिए षड़यत्र रचा की यह चुनाव न लड़ सक।चुनाव के पहले फ़ोर्स 500 घरो में छापेमारी करेगी, आपको बताते चले सपा नेता हाजी रजा की मां नजाकत खातून जो की सपा सीट से 2017 में नगर पालिका परिषद् की अध्यक्ष थी और हाजी रजा नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि थे। इस बार सपा नेता हाजी रजा ने सपा के टिकट से चुनाव लड़ने जा रहे थे लेकिन जिला प्रशासन ने माफिया अतीक से कनेक्शन खोलकर सपा नेता सहित 35 लोगो के यहाँ छापेमारी किया था आज जिला बदर की कार्यवाही होने से सपा नेता ने बौखलाहट में कहा की एक हाजी रजा के जाने के बाद 500 हाजी रजा निकलकर आएंगे |
सपा नेता हाजी रजा को जिला बदर किये जाने पर सपा नेताओ में हड़कंप मचा रहा, सपा नेता हाजी रजा ने पार्टी कार्यालय में मीडिया से मुखातिब होते हुए कहा की डरी बीजेपी के लोग सत्ता का दुरूपयोग कर पहले उन्हें चुनाव नहीं लड़ने दिया अब वह जिला बदर करवा दिया। उन्होंने कहा की वह सपा के विकास कार्यो को लेकर डर गई जी जनता के बिच किन मुद्दों को लेकर वोट मांगने जायेंगे इसी लिए उन्हें चुनाव लड़ने नहीं दिया।लेकिन जनता सब जानती है, उन्होंने कहा की उनके जिला बदर की कार्यवाही करवाने के बाद 500 घरो में छापेमारी कर जिला प्रशासन डरवाने का कार्य करेगी, लेकिन जनता इन्हे सबक सीखा देगी। वहीँ उन्होंने कहा की बीजेपी के लोग जिला बदर करवा उनकी हत्या करवा देंगे, जबकि उन्होंने कहा की वह कोर्ट का सम्मान करते है वह छः माह के लिए जिले को छोड़कर जा रहे है।आपको बताते चले की जिला प्रशासन ने आपराधिक इतिहास खोलते हुए सपा नेताओ को पाबंद किया, जिसमे सपा नेता हाजी रजा के खिलाफ एक दर्जन से अधिक मुकदमे दर्ज है, 18 अप्रैल को गुंडा एक्ट के मामले में सुनवाई के लिए कोर्ट में हाजिर होने के लिए कहा गया था जिस मामले में हाजिर न होने पर जिला बदर की कार्यवाही की गई है, वहीँ सपा नेता ने कहा की सत्ता का दुरूपयोग किया जा रहा है |