Type Here to Get Search Results !

59 की उम्र में पूर्व विधायक ने 12वीं किया पास,कहा पढ़ने की नहीं होती कोई उम्र

 पूर्व राज्य मंत्री प्रभु दयाल ने की 12वीं पास


उम्र को धता बताकर मेरठ के हस्तिनापुर से रहे समाजवादी पार्टी के पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री प्रभु दयाल ने इस साल इंटर की परीक्षा पास कर मिसाल पेश की है । प्रभु दयाल वाल्मीकि समाजवादी पार्टी की सरकार में मंत्री रहे हैं और दो बार हस्तिनापुर से विधायक रहे हैं।  प्रभु दयाल बाल्मीकि की उम्र लगभग 59 साल है।प्रभु दयाल वाल्मीकि ने बागपत के आदर्श इंटर कॉलेज जोहड़ी से 12वीं की परीक्षा पास की है।

इंटर की परीक्षा में सफलता पाने पर पूर्व विधायक व पूर्व मंत्री प्रभु दयाल वाल्मीकि कहते हैं कि उन्हें पढ़ने का शौक है और बाबा भीमराव अंबेडकर की लिखी हुई बातों को पढ़ते हैं और बाबा भीमराव अंबेडकर ने कहा है कि शिक्षा ऐसी शेरनी का दूध है जो पीता है गुर्राता है वो गर्जता है । उसके बाद में शिक्षा की ओर मन लगाया और इंटर के लिए परीक्षा का फार्म भर दिया और वह इंटर में सेकंड डिवीजन से पास हो गए।

प्रभु दयाल वाल्मीकि 2002 और 2012 में समाजवादी पार्टी के विधायक रहे हैं और समाजवादी पार्टी सरकार में वह मंत्री भी रहे हैं। 2002 में हस्तिनापुर से विधायक बने तो प्रदेश में मुलायम सिंह यादव की सरकार बनी थी और 2012 में जब वह विधायक चुने गए तो प्रदेश में अखिलेश मुख्यमंत्री बने। राजनीति की लंबी पारी खेल चुके प्रदेश सरकार के पूर्व राज्य मंत्री प्रभु दयाल वाल्मीकि ने मंगलवार को अनोखी उपलब्धियां हासिल की। 12वीं की परीक्षा पास करने पर पूर्व मंत्री प्रभु दयाल वाल्मीकि काफी खुश नजर आए। प्रभुदयाल वाल्मीकि 2002 में लघु उद्योग एवं रेशम विभाग में राज्यमंत्री बनाए गए थे।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad