मुगलों का ही नहीं बल्कि हमारे संत महात्माओं के इतिहास को खत्म करने की साजिश रची जा रही है।ओमप्रकाश राजभर यदि अपने पार्टी से चुनाव लड़ ले तो उनकी ताकत का पता चल जाएगा
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव राम अचल राजभर आज जनपद में बूथ स्तरीय कार्यकर्ता सम्मेलन में शामिल हुए और इस दौरान उन्होंने जनपद के सभी 7 विधानसभाओं में बूथ स्तर की कमेटियों से बारी-बारी से फीडबैक लिया और जानने का प्रयास किया समाजवादी पार्टी किन बूथों पर मजबूत है और किन बूथों पर कमजोर है इस दौरान उन्होंने बूथ कमेटियों को 2024 के चुनाव को लेकर भाजपा से कैसे दो दो हाथ करना है। उसके लिए उन्होंने मंत्र भी दिया जिसको लेकर कार्यकर्ताओं में भी काफी उत्साह देखने को मिला। हालांकि इस सम्मेलन में जनपद के सभी विधायक भी मौजूद रहे सिर्फ सैदपुर के विधायक अंकित भारती को छोड़कर।
मीडिया से बात करते हुए राम अचल राजभर ने योगी जी के उस बयान पर कि प्रदेश में कानून का राज है माफियाओं का खात्मा होगा और माफियाओं की पेंट गीली हो जाती है। इस पर उन्होंने कहा कि वह कहते हैं मीडिया में लेकिन धरातल पर ऐसा कुछ भी नहीं है पूरे उत्तर प्रदेश में खासकर गोरखपुर मंडल में ही हत्या चोरी डकैती और बलात्कार के मामले बढ़े हुए हैं ।इतना ही नहीं पहली बार देखा है कि यदि आप लोग भी उनके बारे में कुछ लिख दिए सब लोगों को भी जेल की सलाखों तक भेज देते हैं।
ओमप्रकाश राजभर को लेकर जब सवाल किया गया तो उन्होंने कहा कि हम उन पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं लेकिन वह अपने दल से चुनाव लड़ लें किसी से समझौता ना करें तब उन्हें पता चल जाएगा कि वह कितने ताकतवर हैं ,ताकतवर तो उन्हें मीडिया के भाइयों ने बना दिया है।
आज वाराणसी के एक होटल में तेज प्रताप यादव के समान बाहर फेंके जाने पर कहा कि आप बता रहे हैं हमें इस मामले में कोई जानकारी नहीं है कि क्या मामला है इसलिए ऐसे मैटर पर बात रखना उचित नहीं समझते।
प्रदेश में शिक्षा के पाठ्यक्रम से मुगलो का नामोनिशान खत्म किया जा रहा है इस पर उन्होंने कहा कि सिर्फ मुगलों का ही नहीं बल्कि हमारे जो संत महात्मा है उनके इतिहास को भी हटाने की बड़ी साजिश की जा रही है इसलिए सर्व समाज के लोगों को आगाह करने आए हैं कि संविधान को बचा लीजिए।