आज दी सिटी मांटेसरी स्कूल पर सभी मुस्लिम बच्चों को ईद के शुभ अवसर पर ईदी देकर सभी बच्चों को विद्यालय के प्रबंधक अनूप खरे एवं प्रधानाचार्य नूपुर त्रिपाठी के द्वारा उपहार स्वरूप ईदी भेंट की गई। ईद के शुभ अवसर पर सभी बच्चों को ईद की ढेरों शुभकामनाएं विद्यालय प्रबंधक अनूप खरे जी के द्वारा दी गई विद्यालय के बच्चों ने ईदी अपनी प्रसन्नता का इजहार किया प्रबंधक अनूप खरे ने बच्चों से कहा ईद का त्यौहार हमें भाई चारगी का संदेश देती है हमें आपस में मिल जुल कर रहना चाहिए और सभी धर्मों का सम्मान करना चाहिए विद्यालय के सभी अध्यापक अध्यापिका उन्हें भी सभी बच्चों को ईद की ढेरों शुभकामनाएं दी अध्यापकों में सालिम हाशमी मरियम फारुकी सुषमा श्रीवास्तव विमला सिंह, सूरज श्रीवास्तव ,शशि कला सिंह, स्वाति श्रीवास्तव, दीपिका श्रीवास्तव, सृजन पांडे, दिवस सिंह ,दानिश रजा आदि सभी अध्यापको ने ईद की ढेरों शुभकामनाएं दी।