Type Here to Get Search Results !

उमेश पाल की पत्नी ने सीएम योगी से लगाई गुहार,कयासों का बाजार हुआ गर्म

 उमेश पाल अपहरण केस में माफिया अतीक अहमद को एमपी एमएलए स्पेशल कोर्ट ने उम्र कैद की सजा सुनाई है। इसके बाद उमेश पाल शूटआउट केस में माफिया अतीक अहमद के खिलाफ प्रयागराज पुलिस का शिकंजा कसने जा रहा है।


 प्रयागराज पुलिस कड़ी सुरक्षा के बीच आज माफिया अतीक अहमद को साबरमती जेल से प्रयागराज ला रही है। पुलिस कल अतीक अहमद को सीजेएम कोर्ट में पेश करेगी। पुलिस माफिया अतीक अहमद की उमेश पाल शूट आउट केस में ज्यूडिशियल रिमांड मंजूर होने के बाद पुलिस कस्टडी रिमांड मांगेगी। कस्टडी रिमांड मिलने के बाद पुलिस उमेश पाल शूटआउट केस में माफिया अतीक अहमद से पूछताछ करेगी।

वहीं अतीक अहमद को प्रयागराज लाए जाने को लेकर उमेश पाल की मां

शांति पाल ने कहा है कि उनके बेटे ने सबका साल तक अपने अपहरण के मामले में कानूनी लड़ाई लड़ी थी। वे भी कानून की लड़ाई लड़ेंगी और अपने बेटे को इंसाफ दिलाएंगे। हालांकि उन्होंने कहा है कि उनके बेटे की हत्या करने वाले शूटर्स का भी इनकाउंटर होना चाहिए। तभी मेरे बेटे की आत्मा को शांति मिलेगी। उन्होंने कहा है कि उन्हें सीएम योगी पर पूरा भरोसा है कि वह जो काम कर रहे हैं उससे उनके बेटे को न्याय जरूर मिलेगा। वही उमेश पाल की पत्नी जया पाल ने कहा है कि माफिया अतीक अहमद की गाड़ी पलटनी चाहिए और पुलिस सभी माफिया की पूरी फैमिली को खत्म करें तभी उनके परिवार को सुरक्षा मिल सकेगी। उन्होंने कहा है कि उन्हें सीएम योगी के इंसाफ पर पूरा भरोसा है।

जया पाल ने कहा कि सीएम योगी ने माफिया को मिट्टी में मिलाने की बात कही है। तो माफिया मिट्टी में जरूर मिलेंगे। लेकिन जया पाल अपने परिवार और बच्चों को लेकर चिंतित भी नजर आ रही हैं। उनका कहना है कि माफिया अतीक अहमद और उसके गुर्गों के जिंदा रहते उनके बच्चों और परिवार के लिए खतरा बना रहेगा। इसलिए माफिया फैमिली का खात्मा जरूरी है। वहीं जया पाल ने बीजेपी से महापौर का चुनाव लड़ने के वायरल पोस्टर को लेकर कहा है कि इसकी उन्हें कोई जानकारी नहीं है।

उन्होंने कहा कि फिलहाल उनकी लड़ाई इंसाफ के लिए है और वे माफिया अतीक अहमद को सजा दिलाना चाहती हैं।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad