सपा विधायक के बिगड़े बोल कहा वो कत्ल की रात होगी, जिस दिन सुबह को वोट पड़ेंगे
मुरादाबाद से सपा विधायक और बड़े मीट कारोबारी हाजी नासिर कुरैशी की भड़काऊ और आपत्तिजनक बयान बाजी सामने आई है , दरअसल आज मुगलपुरा इलाके में सपा मेयर प्रत्यासी हाजी नईमी के कार्यालय के उदघाटन कार्यक्रम में समाजवादी पार्टी के नेताओ का जमावड़ा लगा हुआ था, जहां पर उदघाटन के बाद बारी-बारी से मंच से बोलने के लिए सपा के विधायक और दूसरे नेता पहुँच रहे थे।
कुछ देर बाद मुरादाबाद देहात से विधायक और मुरादाबाद मंडल के बड़े मीट कारोबारी हाजी नासिर कुरैशी ने भी बोलना शुरू किया, पहले तो वो अपनी पार्टी के मेयर प्रत्यासी के बारे में सामने बैठे सपाईयों को समझाते रहे और फिर अचानक अपने व्यवसाय और अपनी पार्टी की छवि के अनुरूप बोलना शुरू कर दिया।
आज अगर कोई ये सोच रहा है कि दो बार या तीन बार चुनाव लड़ा हुआ है, और वो दूसरी पार्टी से है, उससे जनता बात कर रही है और हमारी पार्टी का प्रत्यासी नया है तो ये अभी की बात है ।अभी कुछ दिन बचे है..जिस दिन वोट पड़ेगा वो कत्ल की रात होगी जिस दिन सुबह को वोट पड़ेंगे। , पूरे मंडल के अंदर खास तौर से मुरादाबाद के अंदर एक-एक हिन्दू-मुसलमान भाई जो सपा से प्यार करता है अखिलेश यादव से प्यार करता उसके दिल।मे साइकिल सुई और धागे से सिली हुईं है ऊपर वाले में चाहा तो सपा का प्रत्यासी ही चुनाव जीतेगा।