Type Here to Get Search Results !

AIMIM के नेता शौकत अली ने अतीक के मामले में कही ऐसी बात,लोग रह गए दंग

अतीक का पूरा परिवार खत्म कर दिया, 19 साल के बच्चे को मार दिया-शौकत अली


नगर निकाय चुनाव में अपने मेयर उम्मीदवार के लिए कार्यकर्ताओं के बीच पहुँचे एआईएमआईएम के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली ने मंच से माफिया अतीक अहमद के परिवार को खत्म कर देने की बात कहते हुए यूपी की योगी सरकार को घेरने की कोशिश की है।

औवेसी के प्रदेश अध्यक्ष ने मंच से कहना शुरू किया कि सपा और बीजेपी मिलकर हमे रोकना चाहती है इनका यही मकसद है ये दोनों  मिले हुए है। आप लोग ये बात लोगो मे फैलाइए की जब अखिलेश यादव मुख्यमंत्री थे, तो उन्होंने योगी आदित्यनाथ की फाइल आई थी तो उन्होंने उसे अलग करा दिया था। यानि उन्हें माफ कर दिया गया, क्योकि जितेंद्र और महेंद्र भाई है, और हम तो किसी भी सरकार में माफ नही किये जा रहे है। बल्कि हमारे ऊपर झूठे मुक़दमे करके, आप सब देख रहे है अतीक के पूरे परिवार को खत्म कर दिया है और 19 साल के बच्चे को मार दिया जिस पर एक 151 तक का मुकदमा नही है, तो आप अंदाजा कर सकते है आज हमारे साथ हो रहा है।तो इस सब से लड़ने के लिए कोई फरिश्ता नही आने वाला है आपको अपनी लड़ाई को खुद लड़ना पड़ेगा,

वही शौकत अली ने मीडिया से बात करते हुए अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन पर कहा कि ये देश कानून से चलेगा या बंदूक से चलेगा। कोर्ट ट्रायल चलेगा, या मीडिया ट्रायल से चलेगा, 20-20 साल बाद मुसलमान झूठे मुकदमो से बरी होकर निकला है और सरकार बृजेश सिंह के घर को क्यो नही तोड़ रही है। हम भी इसी देश के नागरिक है कानून तो सबके लिए बराबर होना चाहिए, आप देखिए प्रदेश भर में  30 प्रतिशत से ज्यादा मुसलमानो का एनकाउंटर हुआ है यकीनन इस देश मे मुसलमान समाज के साथ अन्याय हो रहा है आज एक भय का माहौल है पूरे हिंदुस्तान का मुसलमान डरा हुआ है।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad