SDM हरैया गुलाब चंद्र के नेतृत्व मे तहसील क्षेत्र मे खूब चल रहा सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करने वाले के ऊपर बाबा का बुलडोजर।
SDM हरैया गुलाब चंद्र दुगनी स्पीड से खाली करवा रहे सरकारी जमीन से अवैध अतिक्रमण ,खूब चल रहा प्रशासन का बुलडोजर।SDM हरैया गुलाब चंद्र ने सरकारी जमीनों पर अवैध कब्जा करने वालों पर चला बाबा का बुलडोजर भूमाफियाओं में मचा हड़कंप।SDM हरैया गुलाब चंद्र ने अभी तक 40 करोड़ से भी अधिक की सरकारी ज़मीन करवा चुके हैं कब्जा मुक्त।SDM हरैया गुलाब चंद्र के सख्त तेवर के चलते सरकारी जमीन पर अवैध निर्माण करने वालो में मचा हड़कंप।
SDM हरैया गुलाब चंद्र के निर्देश पर नायब तहसीलदार कप्तानगंज ने सडवलिया मे जेसीबी से खाली करवाया ग्राम सभा की जमीन से अवैधकब्जा।SDM हरैया गुलाब चंद्र राजस्व टीम के पैमाइश व चिन्हांकन के बाद तत्काल खाली करवाया जा रहा अवैध अतिक्रमण।