Type Here to Get Search Results !

बंगाल में बनी रणनीति का शिवपाल ने किया खुलासा, जोश में दिखे कार्यकर्ता

2024 चुनाव में यूपी में रोकेंगे भाजपा को उसके बाद मिलकर बनाएंगे सरकार —शिवपाल यादव

केशव प्रसाद मौर्य बड़बोले नेता और बृजेश पाठक छापामार नेता— शिवपाल यादव

सभी दलों के लोग जेपीसी में शामिल रहेंगे तो भाजपा को डर क्यों, भाजपा वही कर रही है जो कांग्रेस ने पहले किया —शिवपाल यादव

 



 पश्चिम बंगाल में हुए समाजवादी पार्टी के अधिवेशन में 2024 लोकसभा चुनाव को लेकर गहन मंत्रणा हुई है । इस दौरान यह तय हुआ है कि जिस प्रदेश में जो मजबूत है वह भाजपा को मजबूती से रोकेगा और अन्य सहयोगी दल उसकी मदद करेंगे । इसका खुलासा सपा के वरिष्ठ नेता शिवपाल यादव ने अयोध्या में किया और यह दावा भी किया कि सपा संगठन को मजबूत कर 2024 में भाजपा को रोकेगी और जब यूपी में भाजपा हारेगी तो सरकार बनाने लायक नहीं रहेगी और फिर सब मिलकर सरकार बना लेंगे । 

इसी के साथ शिवपाल यादव ने डिप्टी केशव प्रसाद मौर्य को बड़बोला नेता बताया और बृजेश पाठक को छापामार नेता बताते हुए जमकर हमला बोला । 

इसी के साथ उन्होंने कांग्रेस पार्टी को भी आड़े हाथों लिया कहा जो आज भाजपा कर रही है वही कांग्रेश पहले कर चुकी है । 

वहीं उन्होंने सपा से अलग होने पर बनाई अपनी पार्टी के लोगों को समायोजित करने और जिम्मेदारी देने की भी बात की । 

 अयोध्या में शिवपाल यादव ने साफ तौर पर कहा कि पश्चिम बंगाल में हुए अधिवेशन के दौरान हम लोगों ने तय किया है कि उत्तर प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी को इस बार हराएंगे । जब भाजपा यूपी में हार जाएगी तो कहीं भी सरकार बनाने लायक नहीं रहेगी और हम सब मिलकर सरकार बना लेंगे । 

 कोई संकट नहीं है यही तो परेशानी है भारतीय जनता पार्टी को, हम लोग तो अपना संगठन मजबूत करके निश्चित देखिए दक्षिण भारत में अब केवल हम लोगों को उत्तर प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी को और हम लोगों ने तय किया है तय कर लिया है अभी बंगाल से कोलकाता से जो मीटिंग हुई है हम लोगों ने तय कर लिया है उत्तर प्रदेश से भारतीय जनता पार्टी को अबकी बार अपने संगठन के बल पर भारतीय जनता पार्टी को यहां से हराएंगे।  जब उत्तर प्रदेश से हार जाएंगे तब भारतीय जनता पार्टी देश में कहीं भी और भी सरकार बनाने लायक नहीं रहेगी हम सब लोग तो मिलकर के सरकार बना लेंगे ।

 शिवपाल यादव ने डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य को बड़बोला नेता बताया और उन पर जमकर कटाक्ष किया तो दूसरे डिप्टी सीएम बृजेश पाठक को भी छापामार नेता बताते हुए कहा की यूपी में स्वास्थ्य व्यवस्था वेंटिलेटर पर है । 

 केशव प्रसाद मौर्य बड़बोले हैं आपको पता ही है पीडब्ल्यूडी विभाग चला नहीं पाए और उसमें भ्रष्टाचार छोटा सा विभाग दे दिया है वह विभाग नहीं संभाल पा रहा है वह विभाग नहीं संभल रहा है इससे और वहां से चुनाव भी हार चुके हैं बड़बोले हैं या लोग अब उनके दूसरे डिप्टी चीफ मिनिस्टर है वह छापा मारते हैं पूरा स्वास्थ्य विभाग वेंटीलेटर पर है कल बोले हैं कोऑपरेटिव के बारे में अपना विभाग तो संभल नहीं रहा है और बात करेंगे कॉपरेटिव की क्या हालत इन्होंने कर दी है हम लोगों ने कभी खाद की कमी होने दी कभी किसानों के लिए पानी की कमी हुई कभी बिजली की छापे पड़ते थे किसानों के यहां सिंचाई मुफ्त कर दिया था अब जो ओलावृष्टि हो रही है हमारी सरकार में तुरंत मुआवजा दिया जाता था यह बड़बोले हैं छापे मार हैं ।

 जेपीसी बनाने को लेकर शिवपाल यादव ने कहा कि जब सभी पार्टी के लोग कमेटी में रहेंगे तो भाजपा क्यों डर रही है । मौजूदा सरकार को आर्थिक मोर्चे पर फेल बताते हुए शिवपाल ने कहा लगातार देश पर कर्जा बढ़ रहा है और इस समय 610 अरब करण का कर्जा है जिसको अदा करने में जीडीपी का 5% ब्याज में चला जाता है ऐसे में विकास कैसे होगा । भाजपा संविधान पर भी हमला करना चाहती है और देश को बांटने का काम कर रही है ।  जो भारतीय जनता पार्टी काम कर रही है उसी तरीके से कांग्रेश ने भी किया था और जो देखिए भारतीय जनता पार्टी क्यों कर रही है जाति के लिए क्यों कर रही है  जब सभी पार्टी के लोग उसमें सदस्य होंगे तो क्यों डर रही है नहीं करना चाहिए जांच हो जाना था  जब सभी पार्टी के लोग कमेटी में रहेंगे तो क्यों डर रही है नहीं डरना चाहिए लेकिन भारतीय जनता पार्टी ने जो काम किया है उससे हमारा देश बहुत पीछे चला गया है वह सारी की सारी परंपराएं भारतीय जनता पार्टी तोड़ी है सभी इनके वादे अधूरे रहे हैं कोई भी वादा इनका अभी तक पूरा नहीं हुआ 9 साल में देश पर कर्जा बढ़ा है उन्होंने कहा कि देश की सीमाओं कितने देश की सीमा पर कब्जा होता चला जा रहा है 610 अरब करोड़  का कर्जा है जहां तक विकास की बात रही जहां तक कितना कर्जा है जो बजट है उसका पांच परसेंट ब्याज में जा रहा है तो विकास कहां से होगा तो इनकी गलत नीतियों की वजह से भारतीय जनता पार्टी की गलत नीतियों की वजह से देश बहुत पीछे जा रहा है वह सारी की सारी मान्यताओं को समाप्त करते चले जा रहे हैं जो राजनीति में परंपराएं थी सारी की सारी परंपराएं भारतीय जनता पार्टी खत्म करती चली जा रही है संविधान की कसम लेकर के आए यह संविधान पर भी हमला करना चाहते हैं देश का बंटवारा करना चाहते हैं देश के सभी वर्गों को बांटना चाहते हैं जबकि धर्मनिरपेक्ष हमारा देश है  ।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad