भाजपा नेता निकला चर्चित सीए हत्याकांड का मास्टरमाइंड , दो शूटर भी गिरफ्तार
मुरादाबाद के बहुचर्चित सीए हत्याकांड का आज योगी पुलिस ने पटाक्षेप करते हुए दो हत्यारों की भी हथियार सहित गिरफ्तार कर लिया है। इस हत्याकांड को अंजाम देने का मास्टमाइंड भाजपा का नेता पूर्व ब्लॉक प्रमुख बताया जा रहा है जो एक मुकदमे के चलते पूर्व से ही जेल में बंद है।
दरअसल 15 फरवरी की रात मझौला क्षेत्र स्थित दिल्ली रोड पर अपने ऑफिस ने निकलते हुए शहर के जाने-माने चार्टेड अकाउंटेंट स्वेताब तिवारी की गोली मार कर हत्या कर दी गई, इस हत्या से पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठ खड़े हुए थे।आख़िरकार हत्या के 40 से अधिक दिनों के बाद आज एसएसपी हेमराज मीणा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करते हुए इस हत्याकांड का पर्दाफाश कर दिया है। थाना मझोला पुलिस ने विकाश शर्मा और केशव शर्मा नाम के दो हत्यारो को गिरफ्तार किया है। जिन्होंने पुलिस पूछताछ के भाजपा नेता और पूर्व ब्लॉक प्रमुख ललित कौशिक को इस हत्याकांड का मास्टमाइंड बताया है। जो पूर्व से ही एक अपहरण के मामले में जेल में बंद है, एसएसपी हेमराज मीणा ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान बताया है कि म्रतक सीए से जुड़ा एक व्यक्ति ही भाजपा नेता के सम्पर्क में था और ये हत्या सम्पत्ति को कब्जाने के चलते कराई गई थी।जिसमे हत्यारो को पैसा देकर हायर किया गया था, पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त तमंचा भी बरामद किया है।