Type Here to Get Search Results !

सनकी युवक ने माँ को उतारा मौत के घाट,वजह जानकर सहम जाएंगे आप

 मां की हत्या करने के बाद युवक बोला तलवार से करना था मां का वध|


 यू०पी० के बांदा में देर रात एक सनकी युवक ने अपनी मां को डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया।वही मां की हत्या करने के बाद युवक बहकी बहकी बातें करने लगा, और पुलिस के सामने जुर्म कबूलते हुए उसने कहा कि "मुझे अपनी मां का तलवार से वध करना था लेकिन मुझे तलवार नहीं मिली और फिर मैंने डंडे से हमला कर मां को मार डाला।वही इसने कहा कि मुझे सपने में भगवान आए जिन्होंने मां का वध करने को बोला।जिसके बाद मैंने अपनी मां को मौत के घाट उतारा और अब मुझे लोग चाहे इंसान कहे, कलंकी कहें या फिर भगवान कहे। मां को तो मैंने मार ही दिया". बरहाल पुलिस ने आरोपी युवक को अपनी हिरासत में लिया और मृतका के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है।और पूरे मामले में आरोपी युवक के छोटे भाई की तहरीर के अनुसार पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।

बात दें कि यह पूरा मामला नरैनी कोतवाली कस्बे के राजनगर मोहल्ले का है जहां पर  रात 3:00 बजे पुलिस को यह जानकारी मिली कि यहां पर एक रामबाबू नाम के युवक ने अपनी ही मां को लाठी-डंडे से पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया है।जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और वहां पर देखा तो खून से लथपथ हालत में महिला घर के एक कमरे में पड़ी मिली, तो वही आरोपी युवक खून से सने डंडे को लिए घर के अंदर ही मिला।जिसके बाद पुलिस ने आरोपी युवक को हिरासत में लिया तो वही महिला को पहले सीएचसी भेजा जहां पर चिकित्सकों ने उसकी मौत की पुष्टि की। पुलिस ने उसके शव को कब्जे में लेकर मोर्चरी भिजवाया। वहीं इस दौरान पुलिस ने आरोपी युवक से पूछताछ की तो युवक पुलिस से बहकी बहकी बातें करने लगा और हत्या करने का जुर्म कबूला।

महादेव भगवान मेरे पाद आये और वध करने को कहा था

मां की हत्या करने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने जब आरोपी युवक से घटना के संबंध में पूछताछ की तो युवक ने बताया कि महादेव भगवान मेरे पास आए और बोले में नागेश्वर अवतार हूं और इस जन्म में मुझे एक महिला की हत्या करनी थी।जिस पर मैंने अपनी मां को डंडे से पीट कर मार डाला। रामबाबू नाम के इस सनकी युवक ने यह भी बताया कि मुझे अपनी मां का तलवार से वध करना था। लेकिन मुझे तलवार मिली नहीं. इसके अलावा पुलिस के सामने घंटों आरोपी युवक ऊल जलूल की उल्टी सीधी बाते करता रहा।

मानसिक विक्षिप्त व सनकी है आरोपी युवक

घटना के संबंध में जानकारी देते हुए सीओ नितिन कुमार ने बताया कि आज रात 3:00 बजे पुलिस को यह जानकारी मिली की नरैनी कोतवाली कस्बे के राजनगर मोहल्ले में एक रामबाबू नाम के युवक ने अपनी मां रामानंदी के सर पर डंडे से हमला कर उन्हें घायल कर दिया।जिसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया जहां पर इलाज के दौरान उनकी मौत हो गई. वहीं आरोपी युवक के छोटे भाई श्यामबाबू ने कोतवाली में तहरीर दी है जिसके हिसाब से आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है।और उसे गिरफ्तार कर लिया गया है. अभी तक की जानकारी में यह पाया गया है कि आरोपी युवक मानसिक रूप से विक्षिप्त और सनकी टाइप का लग रहा है. जिसने इस घटना को अंजाम दिया है और इस मामले में आगे की कार्रवाई की जा रही है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad