Type Here to Get Search Results !

नसीमुद्दीन सिद्दीकी ने जताई आसंका

पता नही कब मेरे घर ईडी और सीबीआई के छापे पड़ जाए, पर में डरता नही हूँ-नसीमुद्दीन सिद्दकी


कॉंग्रेसी नेता नसीमुद्दीन सिद्क्की ने भाजपा पर जोरदार हलमा बोलते हुए कहा कि भृष्टाचार में लिप्त नेताओ ने भाजपा जॉइन कर ली तो उनके चहेरे ऐसे चमक गए है ।जैसे फेयर एंड लवली लगा ली हो। वो चाहे टीएमसी के मुकुल रॉय हो,दूसरे सुवेन्द्र अधिकारी है, इनका भी चहेरा भाजपा में जाते ही चमकने लगा है ।क्या कहना है फेयर एंड लवली का, एक लंबी लिस्ट है ऐसे लोगो को, सीधी बात है लोक तंत्र की हत्या की जा रही है। संविधान को दफन कर दिया गया है, राहुल गांधी किसी से डरते नही है, इसी तरह कांग्रेस का कोई भी कार्यकर्ता डरता नही है।जो तुमसे बनता हो कर लो, हम डरने वाले नही है ,और में तो हमेशा तैयार बैठा रहता हूँ पता नही कब मेरे घर मे ईडी का छापा पड़ जाए, सीबीआई आ जाये, कोई पुराना केस ही निकल आये।दरअसल राहुल गांधी की संसद सदस्यता जाने से नाराज कॉंग्रेस पार्टी कार्यालय पर आज प्रेस कॉन्फ्रेंस करके केंद्र सरकार को पोल खोलने की एक मुहिम छेड़ी है इसी के तहत कॉंग्रेसी नेता नसीमुद्दीन सिद्क्की ने मुरादाबाद में पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे ।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad