Type Here to Get Search Results !

विज्ञान क्लब ने छात्रों को किया पुरस्कृत

 बस्ती महोत्सव के अन्तिम दिन विज्ञान एवं प्रोड्योगिकी परिषद उत्तर प्रदेश लखनऊ के तत्वावधान में जिला विज्ञान क्लब द्वारा विज्ञान माड्ल की प्रतियोगिता आयोजित की गयी। विजयी प्रतिभागियों को जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने पुरस्कार वितरित किया। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डॉ. राजेश कुमार प्रजापति, मुख्य राजस्व अधिकारी नीता यादव, जिला विद्यालय निरीक्षक दलसिंगार यादव उपस्थित रहें। 



       इस प्रदर्शनी में प्रथम पुरस्कार रू0 3000 सरस्वती शिशु मंदिर इंटर कॉलेज शिवा कॉलोनी के छात्र सुमित भट्ट के स्मार्ट होम मॉडल को, द्वितीय पुरस्कार रू0 2000 नकद बेगम खैर बालिका इंटर कॉलेज की छात्रा नीलाक्षी को पर्यावरण अनुकूल जीवन का प्रदर्शन तथा तृतीय 1000 रुपये नकद पुरस्कार राजकीय बालिका इंटर कॉलेज बस्ती की छात्रा महिमा रानी वर्मा को प्रदान किया गया।

उक्त के अतिरिक्त 15 मॉडलो का चयन मंडल स्तरीय प्रतियोगिता हेतु किया गया। इस कार्यक्रम में जिला समन्वयक डॉ. धर्मेन्द्र कुमार सिंह श्रीमती नीलम सिंह, शिव बहादुर सिंह, श्रीमती नीलिमा, अनिता, प्राची तथा शिव हर्ष किसान पीजी कॉलेज के राष्ट्रीय सेवा योजना के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

      इस अवसर पर रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें विभिन्न विद्यालयों की छात्र-छात्राओं ने भाग लिया तथा पोषण माह, पर्यावरण, धार्मिक एकता, होली, आजादी के 75 वर्ष आदि विषयों पर रंगोली बनाया। जिलाधिकारी ने सभी प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र वितरित किया। 

----------

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad