Type Here to Get Search Results !

अयोध्या जाना है तो जान ले यह नियम,वरना पड़ेगा पछताना



ट्रैफिक डायवर्जन चैत्र रामनवमी मेले के दौरान जनपद अयोध्या दिनांक 27.03.2023 को समय प्रातः 08:00 बजे से दिनांक 31.03.2023 को सायं 16:00 बजे तक या भीड़ की स्थिति के अनुसार


1. अयोध्या शहर की तरफ से अयोध्या धाम आने वाले कामर्शियल वाहन/ आटो विक्रम वाहनों का गुप्ता होटल से प्रवेश पूर्णतः वर्जित रहेगा व महोबरा चौराहा, आशिफ बाग चौराहा, रामघाट चौराहा, तक ही जायेगें उसी रास्ते अयोध्या शहर ही तरफ जायेगें । 

2. गोण्डा की तरफ से आने वाले सभी प्रकार के वाहनो को लकडमंडी से हाइवे की तरफ डायवर्ट किया जायेगा। 

3. सभी प्रकार के वाहन दुर्गागंज माझा बैरियर से लकडमंडी तिराहा की तरफ डायवर्ट किये जायेगें । 

4. वाह्य जनपदो से आने वाले सभी प्रकार के वाहन साकेत पेट्रोल पम्प बैरियर तक ही आयेंगे। 

5. हनुमानगुफा बैरियर से नयाघाट की तरफ आने वाले वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगें । 

6. दीनबन्धु अस्पताल से छोटी छावनी की तरफ वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगें । 

7. रामघाट चौराहे से हनुमानगढी की तरफ वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगें । 

8. टेढ़ी बाजार से श्रीराम अस्पताल रेलवे स्टेशन की तरफ वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगें । 

*नोट- उपरोक्त यातायात व्यवस्था आवश्यक सेवाओ पर लागू नही होगी । चैत्र रामनवमी मेले में डियूटी पर आने वाले अधिकारी/कर्मचारीगण के वाहनों की पार्किंग बिजली घर का खाली पक्का मैदान में पार्क होगें।*


*बाह्य जनपदों से अयोध्या जनपद की सीमा पर ट्रैफिक डायवर्जन*

*चैत्र रामनवमी मेले के दौरान जनपद अयोध्या में दिनांक 28.03.2023 को समय प्रातः 06:00 बजे से दिनांक 31.03.2023 को सायं 22:00 बजे तक निम्न यातायात डायवर्जन व्यवस्था लागू रहेगा ।*


अयोध्या जनपद की सीमा पर यातायात डायवर्जन (मालवाहक भारी वाहन, ट्रक, डी०सी०एम०, ट्रैक्टर) 

1. लखनऊ की ओर से जनपद गोरखपुर/बस्ती की ओर जाने वाले वाहनों को बाराबंकी से जरवल रोड कर्नेलगंज, उतरौला, डुमरियागंज से गोरखपुर की ओर डायर्वजन 

2. गोण्डा/बलरामपुर की ओर से अयोध्या होकर जनपद लखनऊ/बाराबंकी की ओर जाने वाले वाहनों को गोण्डा अथवा मनकापुर से ही रोककर कर्नेलगंज, जनवल रोड, रामनगर चौराहा होते हुए जनपद बाराबंकी लखनऊ की ओर डायर्वजन 

3. इलाहाबाद/सुल्तानपुर की ओर से अयोध्या होकर जनपद बस्ती/गोरखपुर जाने वाले वाहनों को सुल्तापुर से ही कादीपुर, शाहगंज, आजमगढ़, दोहरीघाट होते हुए जनपद गोरखपुर की ओर डायर्वजन 

4. (ए) अम्बेडकनगर की ओर से अयोध्या होकर जनपद बस्ती/ गोरखपुर जाने वाले वाहनों को अम्बेडकरनगर से टाण्डा कलवारी पुल होते हुए बस्ती की तरफ डायवर्जन 

4.(बी) आजमगढ़ से अम्बेडकरनगर से लखनऊ की ओर - जो वाहन लखनऊ जाने है, उनको अम्बेडकरनगर से महरूआ कटका सुल्तानपुर से लखनऊ की तरफ डायवर्जन 

5. रायबरेली, अमेठी की ओर से जनपद अयोध्या होकर बस्ती/ गोरखपुर जाने वाले वाहनों को अमेठी से ही सुल्तानपुर कटका, महरूआ अम्बेडकनगर, टाण्डा, कलवारी पुल होते हुए जनपद गोरखपुर की ओर डायर्वजन 

6. जनपद गोरखपुर की ओर से आने वाले वाहन खलीलाबाद (संतकबीरनगर) से मेहदावल - बासी - डुमरियरगंज-उतरौला - बलरामपुर-गोण्डा होते हुए बाराबंकी- लखनऊ के लिए डायवर्जन 

7. जनपद बस्ती से आने वाले भारी वाहनों को डुमरियागंज, उतरौला, गोण्डा के रास्ते बाराबंकी होते हुए लखनऊ की तरफ डायवर्जन ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad