Type Here to Get Search Results !

जीन्स लेने से पहले जांच लें,लाखों के नकली जीन्स को पुलिस ने पकड़ा



थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा कापी राईट एक्ट  के अन्तर्गत लिवाइस व जारा कंपनी की कुल 1533 नकली जींस  व शर्ट्स को किया गया जब्त, 03 दुकानदारों के विरुद्ध की गयी कार्यवाही

आज दिनांक 26.03.2023 को पुलिस अधीक्षक जनपद संतकबीरनगर  सत्यजीत गुप्ता के मार्गदर्शन में जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में क्षेत्राधिकारी खलीलाबाद  अंशुमान मिश्र के पर्यवेक्षण व प्रभारी निरीक्षक थाना कोतवाली खलीलाबाद  सर्वेश राय के नेतृत्व में थाना कोतवाली खलीलाबाद पुलिस द्वारा बरदहिया बाजार स्थित 03 दुकानों रियल गारमेन्ट्स से लिवाइस कम्पनी की कुल नकली जीन्स पैंट 204 व रॉयल टच दुकान से लिवाइस कम्पनी की नकली कुल जीन्स पैंट 224 नग, लिवाइस कम्पनी की कुल नकली शर्ट 116 नग, लिवाइस कम्पनी के 25 टैग प्रिन्ट बैंग, जारा कम्पनी के नकली जीन्स पैंट कुल 264 नग तथा श्रीराम एण्ड सन्स गारमेन्ट्स से लिवाइस कम्पनी की नकली जीन्स पैंट कुल 163 नग, लिवाइस कम्पनी की नकली कुल 152 नग शर्ट, जारा कम्पनी की नकली कुल जीन्स पैंट 50 नग, जारा कम्पनी की नकली कुल शर्ट 360 नग ( कुल 1533 जींस व शर्ट्स ) बरामद करते हुए थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 272/2023 धारा 420 भा0दवि0,63/65 कापी राईट एक्ट 1957 व 103,104 व्यापार और पण्य वस्तु चिह्न अधिनियम 1958 पंजीकृत किया गया। 

बरामदगी टीम - उ0नि0 राधेश्याम प्रसाद, उ0नि0 राजेश यादव, म0उ0नि0 प्रतिभा सिंह, चीता औद्योगिक, चीता बरदहिया ।

कम्पनी की टीम- जांच अधिकारी नैत्रिका कन्सल्टिंग इ0प्रा0लि0 अखिलेश पुत्र महाराज सिंह, महेश सिंह,आनन्द कुमार,लक्ष्मीनारायण,शैलेश विश्वकर्मा व बलराम विश्वकर्मा

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad