प्रदेश सरकार यूपी में फिल्म सिटी का निर्माण कराने जा रही है फिल्म सिटी के निर्माण से उत्तर प्रदेश के कलाकारों को एक अच्छा मौका मिलेगा अपनी कला प्रदर्शित करने का ।वही आज अयोध्या के हनुमानगढ़ी पर संदेह मूवी का ट्रेलर लॉन्च किया गया और इस मूवी से नौजवानों को संदेश देना है कि किस तरह से हमारी युवा पीढ़ी जो भटक रही है उसको सही राह दिखाने के लिए इस मूवी को बनाया गया है ।इस मूवी में तमाम तरीके के संदेह दिखाए गए हैं और वही अयोध्या में नामचीन फिल्म हस्तियां अपना-अपना ट्रेजर लांच करने के लिए अयोध्या आते हैं जिससे अयोध्या को बढ़ावा मिल रहा है।
अयोध्या पहुंचे फिल्म के खलनायक गौरव कुमार ने योगी जी को दिल से धन्यवाद दिया और कहां की फिल्म सिटी इतना अच्छा शुरू किया इससे यूपी के कलाकारों को बहुत मौका मिलेगा । जब फिल्म सिटी बन जाएगी तो मुंबई जाने की भी जरूरत नहीं पड़ेगी ।संदेश की बात यह है कि आजकल के युवा जो पीढ़ी है नए जो युवा है आजकल भटक रहे हैं उसको एक सीधा संदेश बहुत अच्छा है इस फिल्म में और संदेह नाम ही ऐसा है कि संदेह पर संदेह रहेगा ।
वही हनुमानगढ़ी के पुजारी राजू दास ने कहा कि जिस तरह से उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी लाने के लिए जो प्रयास किया जा रहा है यह फिल्म जगत के लिए बहुत ही अच्छा अवसर है और जो संदेह मूवी बनाई जा रही है इससे भटकते हुए जो नौजवान हैं वह कैसे परिवार से तालमेल बनाएं माता पिता किस प्रकार से बच्चों को प्यार दे सके बच्चों से जुड़ सकें बच्चे की मन में जो भाव है जो संदेह है उसको किस प्रकार से दूर किया जा सके इस पिक्चर के माध्यम से दिखाया गया है।
योगी जी उत्तर प्रदेश में फिल्म सिटी लाने के लिए जो प्रयास कर रहे हैं फिल्मी जगत से वार्ता करके लेकिन लगातार बायकॉट यह पिक्चर नहीं चलेगी वह पिक्चर नहीं चलेगी ऐसा क्यों होता था ऐसा इसलिए होता था कि टारगेट करके हिंदू-मुस्लिम हिंदू देवी देवताओं को गाली देकर नग्नता परोस कर उल्टी-सीधी बात करके इस के नाते जो सनातन को मानने वाले थे वह एक बायकॉट करते थे मुझे लगा एक संदेह है इन लोगों ने एक मूवी बनाई है एक पिक्चर बनाई है जिसमें उन्होंने दर्शाया है कि भटकते हुए जो नौजवान हैं वह नौजवान कैसे परिवार से तालमेल बनाएं माता पिता किस प्रकार से बच्चों को प्यार दे सके बच्चों से जुड़ सकें बच्चे की मन में जो भाव है जो संदेह है उसको किस प्रकार से दूर किया जा सके इस पिक्चर के माध्यम से दिखाया गया है।