Type Here to Get Search Results !

सुख समृद्धि चाहते हैं तो भूलकर भी इस दिशा न लगाएं घड़ी

 Vastu Tips -घर में चाहते है सुख समृद्धि, तो इस दिशा में भूलकर भी न लगाएं घड़ी



वास्तु शास्त्र (Vastu Shastra) के अनुसार घड़ी को पूर्व या उत्तर दिशा की दीवार पर लगाना हमेशा शुभ माना जाता है। पूर्व और उत्तर दिशा में सकारात्मक ऊर्जा (Positive Energy) का भरपूर संचार होता है। इन दिशाओं में घड़ी लगाने से समय का शुभ-लाभ मिलता है।

वास्तु शास्त्र  के अनुसार घर की दीवार पर लगी दीवाल घड़ी  सिर्फ समय देखने वाला यंत्र ही नहीं है बल्कि व्यक्ति के जीवन पर घड़ी का खास असर पड़ता है। घड़ी व्यक्ति के समय को बलवान बनाने में भी मदद करती है । दीवार पर घड़ी लगाने से पहले इसकी सही दिशा एवं वास्तु नियमों के बारे में जानना बेहद जरूरी है।


इस दिशा में घड़ी देती है सुख समृद्धि

वास्तु के अनुसार घड़ी को पूर्व या उत्तर दिशा की दीवार पर लगाना शुभ माना जाता है। पूर्व और उत्तर दिशा में सकारात्मक ऊर्जा का भरपूर संचार होता है।इन दिशाओं में घड़ी लगाने से समय का शुभ-लाभ मिलता ही है ,इसके साथ ही उन्नति के मार्ग प्रबल होते हैं।


पूर्व दिशा की दीवार पर घड़ी लगाने से घर में लक्ष्मी का आगमन होता है।  इसके अलावा घर में रहने वाले लोगों के मन में सकारात्मक विचार आते हैं।भूलकर भी  दक्षिण दिशा में घड़ी न लगाएं,इसे लगाने से नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव सबसे ज्यादा रहता है।इसलिए दक्षिण दीवार पर घड़ी कभी नहीं लगानी चाहिए।


किस्मत चमकानी है तो करें यह उपाय


यदि घर में किसी दरवाजे के ऊपर घड़ी लगी है तो इसे तुरंत उतार दें।दरअसल, उस घड़ी के नीचे से जो भी व्यक्ति गुजरता है उस पर नकारात्मक ऊर्जा का प्रभाव पड़ता है। वहीं, अगर घर में कोई घड़ी खराब है तो उसे भी हटा दें। खराब घड़ी और रुकी हुई घड़ी की सुईयां नकारात्मक ऊर्जा का संकेत देती हैं।

 Disclaimer -All this information is based on the information given by social media and Vastu experts.

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad