टिकैत परिवार को बम से उड़ाने की धमकी
पूरा देश जहां कल होली के त्यौहार में मगन था तो वही किसानों की लड़ाई लड़ने वाले भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत के परिवार को किसी ने मोबाइल पर बम से उड़ाने की धमकी दी है। जिसके चलते टिकैत परिवार द्वारा इस मामले को लेकर जहां मुजफ्फरनगर जनपद के भौराकला थाने में कार्रवाई के लिए लिखित तहरीर दी गई है तो वही इस बाबत एक लेटर गृहमंत्री अमित शाह को भी राकेश टिकैत के द्वारा लिखा गया है और यह मांग की गई है कि इस मामले में जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाये।
दरअसल आपको बता दें कि बुधवार को दुल्हैंडी के दिन भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय अध्यक्ष नरेश टिकैत के बेटे गौरव टिकैत के मोबाइल पर शाम 9:00 बजे एक अननोन नंबर से फोन आया था जिसने पहले तो टिकैत परिवार को बम से उड़ाने की धमकी दी और फिर उसके बाद लगातार मैसेज पर गाली गलौज करते हुए धमकियां देता रहा। इस मामले को लेकर जहां टिकैत बंधुओं के द्वारा थाने में लिखित तहरीर दी गई है तो वही इसको लेकर एक पत्र गृहमंत्री अमित शाह को भी लिखा गया है जिसमें मामले की जांच के बाद कार्यवाही मांग की गई है। इस मामले को लेकर अब मुज़फ्फरनगर जनपद की पुलिस भी एक्टिव मोड़ में आ गई है। जिसके चलते मामले की जांच शुरू कर दी गई है। हाला की टिकट परिवार को बम से उड़ाने की धमकी के इस प्रकरण पर पुलिस के आला अधिकारी बोलने के लिए तैयार नहीं हो रहे है।