श्री कृष्ण जन्मभूमि और शाही ईदगाह मस्जिद मामले की आज होगी कोर्ट में सुनवाई । अलग-अलग तीन वादों पर होगी मथुरा कोर्ट मे मामले की होगी सुनवाई ।सीनियर डिवीजन सिविल जज कोर्ट में होगी सुनवाई ।वाद में कृष्ण जन्मभूमि का कमिश्ननरी सर्वे कराए जाने की मांग रखी थीमुस्लिम पक्ष का कहना था कि 7/11 पर सुनवाई होनी चाहिए ।10 तारीख को कोर्ट आदेश कर सकता है कि 7/11 पर सुनवाई होगी या नहीं।
अधिवक्ता महेंद्र प्रताप के रिवीजन मामले में भी होगी सुनवाई।
पिछली तारीख को कार्य व्यस्तता के कारण नहीं हुई सुनवाई 5 घंटे की बहस हो चुकी है पूरी। हिंदू महासभा के मीणा मस्जिद मामले में भी होगी सुनवाई।