पैकोलिया थाना क्षेत्र के पुरैना खास में चोरों ने खाली घर को बनाया निशाना लाखों के जेवर के साथ लगभग ₹50000 किया साफ
आपको बता दें कि बस्ती जिले के पैकोलिया थाना क्षेत्र के पुरैना खास में एक परिवार जो कप्तानगंज में जलसे में शामिल होने गया था जब वह सुबह अपने घर जलसे से वापस पहुंचा तो उसके होश उड़ गए ।उसने देखा कि उसके घर के सभी कमरों के ताले टूटे हुए हैं घर में जगह-जगह सामान बिखरा पड़ा है ।अलमारी और बक्से का ताला भी टूटा है ।जब लोगों ने घर की तलाशी किया तो उन्होंने पाया कि घर में रखें लाखों के जेवर और लगभग ₹50000 भी गायब था ।जिसकी सूचना तत्काल परिवार के लोगों ने पुलिस को दिया और पुलिस ने पहुंचकर जांच-पड़ताल शुरू कर दिया है। पुलिस का कहना है कि मामले में जांच पड़ताल की जा रही है जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी भी की जाएगी।