प्राकृतिक आपदा से प्रभावित बस्ती के किसानों को फसल की छतपूर्ति की धनराशि उनके खाते में हस्तांतरित की जाएगी। बस्ती जिले के 7022 किसानों को इसका लाभ मिलेगा। 22 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बटन दबाकर जिले के किसानों के खाते में 2.45 करोड़ रुपया हस्तांतरित करेंगे ।मामले में जानकारी देते हुए डीडी कृषि अनिल कुमार ने बताया कि फसल इंश्योरेंस कंपनी के प्रतिनिधि शिव कुमार की ओर से किसान गंगाप्रसाद, बाबूलाल ,रंगीलाल चौधरी, हीरालाल ,कृष्ण मुरारी सहित अन्य लोगों को फसल बीमा का बांड प्रदान किया गया है।
डीडी कृषि ने बताया प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना फसल की सुरक्षा के लिए पीएम मोदी की ओर से शुरू की गई है ।इसके तहत यदि किसानों की फसल खराब हो जाती है तो उस पर बीमा कंपनी की तरफ से कवर देने का प्रावधान किया गया है ।यानी फसल खराब होने पर बीमा दावा राशि दी जाती है इसे सरकार को दो पूर्ववर्ती योजनाओं में बदला गया है।
