भारतीय किसान यूनियन ने सरकार के 6 साल पूरा होने पर दी प्रतिक्रिया कहा किसानों के साथ सिर्फ छलावा कर रही सरकार
बता दें कि भारतीय किसान यूनियन ने सरकार के 6 साल पूरे होने पर अपनी तीखी प्रतिक्रिया दी है। लोहिया मार्केट स्थित अपने कार्यालय पर आयोजित पत्रकार सम्मेलन में भारतीय किसान यूनियन के जिला अध्यक्ष अनूप चौधरी ने सरकार के 6 साल पूरा होने पर सरकार को आड़े हाथों लिया है।उन्होंने कहा है कि सरकार ने पिछले दिनों जो वादे किए थे और घोषणापत्र में जो वादे किए थे किसानों को लेकर उन वादों पर सरकार खरी नहीं उतरी है ।सरकार सिर्फ किसान हित का छलावा कर रही है ।किसानों के लिए सरकार ने किसी ऐसे योजना का समावेशी विकास नहीं किया है ,जिससे किसान घमंड पूर्वक कह सकेगी कि इस सरकार ने किसानों के के लिए बड़ा कदम उठाया है ।1 अप्रैल से मुफ्त बिजली पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि जब मीटर लगा दिया गया, बिजली की आपूर्ति की जा रही है तो आखिर किस तरह से मुफ्त बिजली देगी सरकार यह स्पष्ट करें।