पंजाब का भगोड़ा अमृतपाल जिसके पीछे पंजाब के 80000 पुलिस उसको नहीं ढूंढ पा रही है ।आज उसके पोस्टर इंडो नेपाल बॉर्डर कै गौरीफंटा बार्डर पर उसके पोस्टर चस्पा कर दिए गए हैं ।सीमा पर जितनी भी एजेंसी है उनको हाई अलर्ट पर रखा गया है और खास तौर पर सीमा सुरक्षा बल SSB को आने जाने वाले हर वाहनों की तलाशी हर व्यक्ति पर नजर रखने को दिशा निर्देश दिए गए है। उत्तर प्रदेश लखीमपुर खीरी गौरीफंटा बॉर्डर भगोड़ा अमृतपाल को लेकर बॉर्डर पर हाई अलर्ट जारी है, आने जाने वाली सभी वाहनों की डॉग स्क्वाड द्वारा सघन चेकिंग कराई जा रही है ।जिससे पंजाब का भगोड़ा अमृतपाल नेपाल ना निकल जाए । सूचना मिल रही है कि वह नेपाल निकलने की फिराक में है ।पंजाब की 80000 पुलिस को चकमा देकर अमृतपाल पंजाब से बाहर निकल गया है और अब सूचना यह मिल रही है खुफिया तंत्रों से कि वह नेपाल भागने की फिराक में हैं।
बताते चलें गौरीफंटा का जो नेपाल बॉर्डर है वह खुला हुआ बॉर्डर है जिसको कहते हैं पोरस बॉर्डर और चारों तरफ घना जंगल है। जिससे अमृतपाल आसानी से नेपाल ना भाग सके । सूत्रों की माने तो बहराइच नेपाल बॉर्डर पर अमृतपाल के पोस्टर भी लगाए गए हैं । यह पोस्टर बहराइच बॉर्डर पर लगे हैं लेकिन गौरीफंटा बॉर्डर पर गश्त बढ़ा दी गई है और सघन चेकिंग हर वाहनों की की जा रही है। जिससे अमृतपाल नेपाल कै रास्ते पाकिस्तान ना भाग जाए । बता अमृत पाल कौर के तार पाकिस्तान के खुफिया विभाग ISI भी जुड़े हैं ।पंजाब की 80000 पुलिस अमृतपाल को ढूंढ रही है लेकिन अमृतपाल किस बिल में घुस गया है यह Punjab वा भारत सरकार सरकार के लिए एक बहुत बड़ा सरदर्द बना हुआ है।