डीआईजी शलभ माथुर ने किया ब्रीफ 9 लोगों को निकाला गया एक की हालत गंभीर।
दबे मजदूरों की चीखने चिल्लाने आ रही बाहर आवाज
प्रशासन बता रहा है 11 से अधिक लोग हैं अभी अंदर, परिजन बता रहे हैं 25 से 30 लोग हैं अभी अंदर। कोल्ड स्टोरेज का चेंबर अभी कुछ महीने पहले बनाया था कोल्ड स्टोरेज मालिक की बड़ी लापरवाही जांच टीम जांच में लगी मानक के अनुसार नहीं बनी थी बिल्डिंग संभल अमरोहा मुरादाबाद बदायूं आसपास की पुलिस प्रशासन मौके पर मुरादाबाद रेंज डीआईजी शलभ माथुर कर रहे नेतृत्व।
जनपद सम्भल के चन्दौसी इस्लामनगर रोड पर स्थित एआर कोल्डस्टोरेज अचानक भरभराकर गिर गया। जिसमे लगभग 30 लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है। कई घंटे तक जेसीबी मशीन से मसक्कत करने के बाद आखिर अब NDRF की टीम को मौके पर बुलाया जा रहा है। वही मौके पर गुस्साए कुछ लोगों ने हंगामा भी शुरू कर दिया है। मौके पर सम्भल व बदायूं ज़िले के तमाम अधिकार तैनात हो गए। कोल्डस्टोरेज के आसपास से भिड़ को हटाने में प्रशासन लग गया है। कुछ लोगों को अंदर से सही सलामत भी निकाला गया है। जिन्होंने दावा किया है कि अंदर अमोनिया गैस भी है। फिलहाल मौके पर अब NDRF टीम का इंतज़ार किया जा रहा है। 50 से अधिक जेसीबी और बुलडोजर कर रहे राहत कार्य जनपद संभल के सभी आला अधिकारी मौके पर लगातार राहत कार्य जारी 8 घंटे से लगातार चल रहा है राहत कार्य पूरी रात चलेगी रेस्क्यू ऑपरेशन पब्लिक में बार-बार गुस्सा और कर रहे हैं हंगामा पुलिस प्रशासन लगा समझाने में सड़कों के आसपास जंगलों में पब्लिक का जमावड़ा।
