Type Here to Get Search Results !

पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने भाजपा पर लगाये कई गंभीर आरोप

 मैनपुरी पहुंचे सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने जहा नगरिया अंगौथा में भागवत कथा कार्यक्रम में भाग लिया तो वहीं मीडिया से बात करते हुए कई बड़े बयान दिए।



पार्लियामेंट में अडानी पर जांच को लेकर विपक्ष द्वारा ईडी और सीडी पर आरोप के सवाल पर बोले अखिलेश कहा,लोकसभा चलाने की जिम्मेदारी सरकार की है और इसलिए सरकार की है क्योंकि संविधान में विपक्ष की भूमिका सवाल करने की है, पर ये लोग जवाब क्यों नहीं देना चाहते और ये कह रहे हैं कि विदेश में कोई बात लोकतंत्र को लेकर कही गई है तो आपके ही विधानसभा में हमारे संविधान में लिखा है कि समाजवादी विचारधारा से देश प्रदेश चले, लेकिन हमारे मुख्यमंत्री जी ने क्या कहा, जो इंग्लैंड की प्रधानमंत्री ने अंग्रेजी में भाषण दिया था वो मुख्यमंत्री ने हिंदी में बोला केवल समाजवाद को घेरने के लिए। क्या यह संविधान का अपमान नहीं है।

अखिलेश ने कानून व्यवस्था पर बोलते हुए कहा कि भाजपा सरकार में सौ या 10 माफियाओं की सूची कभी नहीं आएगी क्योंकि उसमे भाजपा के लोग सबसे ज्यादा होंगे। मैने विधानसभा में पूछा कि 10 माफियाओं की सूची दे दो लेकिन सरकार ने आज तक नहीं बताया।केशव प्रसाद मौर्या के बयान कि हम लोगों ने राममंदिर बनवाया लेकिन सपा ने कार्यसेवको पर गोली चलवाई थी पर बोले अखिलेश कहा हमारे मुख्यमंत्री जी ने एक शुद्र को अपने पास रखा है और उसी से बुलवाते हैं। आप ये पूछिए की केशव प्रसाद शुद्र हैं या नहीं।

ममता से मिलने जाने और नई रणनीति के सवाल पर बोले अखिलेश कहा,

वो रणनीति तब बनेगी जब हमारे नेता मिलकर अपनी राय रखेंगे। 2024 का चुनाव महत्वपूर्ण है और इसलिए महत्वपूर्ण है कि उत्तर प्रदेश ने कई प्रधानमंत्री बनाए हैं ।


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad