मंत्री एके शर्मा ने ऊर्जा विभाग के कस्टमर केयर सेंटर 1912 का किया निरीक्षण।
विधानसभा रोड पर स्थित कस्टमर केयर सेंटर 1912 का किया निरीक्षण। प्रदेश के तमाम जिलों की शिकायत सुनते है यहां कर्मचारी और अधिकारी।
हड़ताल को लेकर मंत्री का निरीक्षण।
मंत्री ने कहा हड़ताल में बिजली व्यवस्था न हो बाधित लिहाजा किया निरीक्षण। आ रही शिकायतो को तत्काल दूर करने के दिए निर्देश। मौजूद अधिकारियो और कर्मचारियों से हड़ताल को लेकर लिया फीडबैक। अधिकारियो को दिए निर्देश कही भी न हो बिजली व्यवस्था बाधित। एमडी सहित तमाम अधिकारी भी मौजूद।
मंत्री एके शर्मा का बयान -
हड़ताल को लेकर मैं खुद व्यवस्थाओं का जायजा ले रहा हूं। ये हमारी 1912 कस्टमर केयर सेवा है । इसके जरिए जहा शिकायत मिली है उन्हे दूर करने के निर्देश दिए है मैने। अभी तक हड़ताल का कोई खास असर नहीं है। हड़तालियों से सख्ती से निपटने के निर्देश है। विजिलेंस और पुलिस को अलर्ट किया गया है। सुरक्षा के लिहाज से पुलिस को तैनात कर दिया गया है। बिजली व्यवस्था और सरकारी काम में कोई भी बाधा बर्दास्त नही की जायेगी। बात चीत के रास्ते अभी भी क्यू खुले है। अन्यथा रासुका और एस्मा की कार्यवाही तक की जायेगी । माननीय कोर्ट ने भी हड़ताल को लेकर आदेश दिया है जो कोर्ट का फैसला है उसका मैं स्वागत करता हूं। प्रदेश में जनता को बिजली मिले । इसे कोई भी संगठन और नेता कर्मचारी बाधित करेगा तो सख्त एक्शन होगा।
