2002 में मरे हुए व्यक्ति का अमेठी कोतवाली पुलिस ने कर दिया पाबंद।
अमेठी–वाह रे अमेठी कोतवाली पुलिस, आए दिन चर्चा का विषय बने रहते हैं कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक। करते रहते हैं मनमानी और आंख मूंदकर करते हैं काम, इनको नहीं है भगवान से भी डर।भगवान के घर नोटिस भेजने को तैयार।20 वर्ष पहले मृतक से लग रहा है अमेठी कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक को डर। जिसके कारण बना डाली चलानी रिपोर्ट, मृतक व्यक्ति को भी भारतीय दंड प्रक्रिया संहिता की धारा 107/116 में कर दिया पाबंद। जिसने भी सुना प्रभारी निरीक्षक की इस कारस्तानी को उसने भी दांतो तले दबाया उंगली। ऐसे अधिकारियों से जनता किस प्रकार कर सकती है न्याय की उम्मीद? सिर्फ भगवान भरोसे चल रही है कोतवाली। अमेठी कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत बेनीपुर गांव का रहने वाला था मृतक व्यक्ति। बताया जा रहा है कि वर्ष 2002 में मृतक हो चुका है वीरेंद्र कुमार नामक व्यक्ति। उसके दो पुत्रों की भी पूर्व में हो चुकी है मौत, नहीं बचा है घर में कोई पुरुष। फिर भी कोतवाली पुलिस नहीं है बक्शने को तैयार। इस मामले में कोई भी पुलिस अधिकारी बोलने को नहीं है तैयार।