-सुभासपा का प्रदर्शन
आज सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष ओमप्रकाश राजभर को फेसबुक के माध्यम से अभद्र गाली देने के मामले में पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने आज पुलिस अधीक्षक बस्ती कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन सौंपा है।ज्ञापन के माध्यम से पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं ने बताया कि दिनांक 24/2/2023 को विधानसभा सत्र चल रहा था जिसमें जातिगत जनगणना के बारे में बोल रहे थे।तभी फेसबुक के माध्यम से संजय यादव नाम का व्यक्ति सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष को गाली दिया है।और बस्ती जनपद के महादेवा विधानसभा क्षेत्र में आने की धमकी दिया है।जिसको लेकर सुभासपा के पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने उक्त व्यक्ति के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उचित कार्यवाही करने की मांग की है।ज्ञापन को लेकर बृजभूषण मिश्र ने कहा कि कुछ अराजक तत्व के लोग लगातार सनसनी पैदा कर रहे हैं।यह लोग नहीं चाहते कि समाज मे बराबरी की बात हो।
ऐसे लोगों पर तत्काल कार्रवाई की मांग की है।