आज सीएमएस विद्यालय में विद्यालय के पुरातन छात्र आलोक त्रिपाठी के विश्व स्तर की संपन्न हुई परीक्षा में 52 वी रैंक पाने एवं अमेरिका में पीएचडी हेतु ऑफर लेटर प्राप्त होने की खुशी में उनके पिता
राज देव तिवारी को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने श्री राज देव तिवारी को मोमेंटो देकर एवं विशिष्ट अतिथि आरएफसी श्री दुर्गेश कुमार ने माला पहना कर सम्मानित किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए जिला अधिकारी बस्ती ने कहा कि आज यह बहुत गर्व का विषय है कि एक पुत्र की सफलता के बाद उसके पिता को विद्यालय परिवार द्वारा सम्मानित किया जा रहा है। उन्होंने बच्चों का उत्साह बढ़ाते हुए कहा कि जिस मां-बाप ने जन्म दिया और आज हम ऐसी सफलता प्राप्त करें कि जिस प्रकार से आलोक तिवारी के पिता का सम्मान हो रहा है उसी प्रकार हमारे भी माता-पिता का सम्मान हो और हम भी इस देश का नाम रोशन करें ।जिला अधिकारी बस्ती ने श्री राधे तिवारी का अभिनंदन करते हुए कहा कि एक सफल पुत्र के आप सफल पिता है और आपने देश के लिए एक नया हीरा दिया है।
कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि श्री दुर्गेश कुमार आर एफ सी बस्ती ने कहा कि इस प्रकार का कार्यक्रम करने से जहां बच्चों का मनोबल बढ़ता है वही माता-पिता द्वारा किए गए समर्पण का भी सम्मान होता है। सीएमएस विद्यालय इसके लिए अभिनंदन का पात्र है। विद्यालय के प्रबंधक श्री अनूप खरे ने जिला अधिकारी बस्ती विशिष्ट अतिथि आरएफसी बस्ती एवं मुख्य रूप से पधारे श्री आलोक तिवारी के पिता श्री राधे तिवारी को धन्यवाद दिया कि इस कार्यक्रम में उपस्थित होकर विद्यालय का अन्य बच्चों का मनोबल बढ़ाएं कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य श्रीमती नुपुर त्रिपाठी ने किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से इटवा के पूर्व ब्लाक प्रमुख श्री मनोज मौर्या श्री अश्विनी श्रीवास्तव श्री रत्नाकर श्रीवास्तव आदर्श दुर्गेश श्रीवास्तव श्री मोहम्मद इस्माइल आदि गणमान्य उपस्थित रहे इस अवसर पर विद्यालय के अध्यापको में श्री राम यादव ,सुषमा श्रीवास्तव, सूरज श्रीवास्तव मरियम फारूकी ,दानिश रजा,आदि अध्यापक गण मौजूद रहे।