Type Here to Get Search Results !

9 दिन बन्द रहेगी इस रूट की सभी ट्रेन

 9 दिन बन्द रहेगी इस रूट की सभी ट्रेन



 लखनऊ वाराणसी वाया रायबरेली प्रतापगढ़ रेलवे ट्रैक पर दौड़ने वाली 8 एक्सप्रेस ट्रेनें 9 दिनों तक इस रूट से नही चलेंगी। वही यात्रियों की सुविधा के लिए कुछ लम्बी दूरी की एक्प्रेस ट्रेनों के रूट डायवर्जन भी किया गया। इस रूप के ठप होने का असर हजारों मुसाफिरो पर पड़ेगा। हालांकि मुसाफिरो के लिए अन्य निजी व सरकारी साधन भी उपलब्ध है। प्रतापगढ़ रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण हो जाने से मुसाफिरो को अपना सफर तय करने में समय नही बर्बाद करना होगा। रायबरेली रेलवे स्टेश से गुजरने वाली मुख्य ट्रेनों में लखनऊ वाराणसी इंटरसिटी ,जौनपुर रायबरेली एक्स्प्रेस, प्रयागराज संगम लखनऊ स्पेशल कुल 8 ट्रेनें 28 फरवरी तक नही नही चलेंगी। वही लम्बी दूरी की ट्रेन हावड़ा अमृतसर तक चलने वाली पंजबमेल ऊंचाहार वाया फाफामऊ के रास्ते चलेगी,जबकि जम्मूतवी औऱ पटना के बीच चलने वाली अर्चना एक्सप्रेस सुल्तानपुर होकर चलेगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad