जिले के अधिकांश संविदा कर्मचारियों को अगस्त माह से वेतन न मिलने के कारण नाराज़गी बढ़ती जा रही है। बुधवार को संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ, बस्ती के प्रतिनिधिमंडल ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) से मुलाकात कर शीघ्र वेतन भुगतान की माँग की।
भारतीय मजदूर संघ जिला मंत्री राहुल श्रीवास्तव ने कहा कि संविदा कर्मी लगातार सेवा दे रहे हैं, लेकिन समय पर वेतन न मिलने से परिवार चलाना मुश्किल हो गया है। जब अन्य विभागों के आउटसोर्स कर्मियों को समय से भुगतान हो रहा है तो एनएचएम कर्मियों के साथ भेदभाव क्यों?
संयुक्त एनएचएम संघ के मंडल संयोजक संजय पाण्डेय ने चेतावनी दी कि अगर 10 अक्टूबर तक सभी कर्मियों को वेतन नहीं मिला तो कर्मचारी आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। सरकार को जल्द स्थायी नीति बनानी चाहिए ताकि हर महीने नियमित भुगतान सुनिश्चित हो सके।
संयुक्त एनएचएम कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष सुधाकर पाण्डेय ने कहा कि कर्मचारी कोरोना काल से लेकर आज तक बिना रुके जनता की सेवा कर रहे हैं। वेतन न मिलने से उनकी आर्थिक स्थिति डगमगा गई है। शासन को तुरंत भुगतान सुनिश्चित कर कर्मियों का मनोबल बढ़ाना चाहिए।
संघ के जिला महामंत्री जनमेजय उपाध्याय ने कहा कि यदि शीघ्र वेतन भुगतान नहीं हुआ तो सभी संविदा कर्मी चरणबद्ध आंदोलन शुरू करेंगे।
इस दौरान महेंद्र शंकर, अनूप श्रीवास्तव, अरविंद पल, सर्वेश कुमार सहित संघ के अन्य पदाधिकारी भी मौजूद रहे।