100 वर्ष का हुआ राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ, उत्साहपूर्ण अनुशासन में निकला पथ संचलन; नगर पंचायत बनकटी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने लिया भाग
राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ की स्थापना के 100 वर्ष पूरे होने पर नगर पंचायत बनकटी के सी डी ए एकेडमी से 3 किलोमीटर पंखोबरी पेट्रोल पंप तक स्वयंसेवकों ने पथ संचलन किया। अनुशासन और उत्साह के साथ सैकड़ों स्वयंसेवकों ने भाग लिया जिनका लोगों ने जगह जगह पुष्प वर्षा से स्वागत किया। विजयदशमी उत्सव और शस्त्र पूजन का भी आयोजन किया गया जिसमें मुख्य वक्ता के रूप में प्रान्त प्रचारक रमेश का पाथेय प्राप्त हुआ । संघ के उद्देश्य और शताब्दी वर्ष के महत्व पर प्रकाश डाला शताब्दी वर्ष की अनुभूति हर स्वयंसेवक में नई ऊर्जा व दायित्व का बोध करा रही है। इस शुभ अवसर पर जिला प्रचारक सर्वेन्दु, नगर कार्यवाह आशीष , जिला संघचालक प्रमोद , सचिदानंद ,आनन्द , राजेश , विवेकानन्द, रविचन्द्र, अंकिता , लल्लन , परमात्मा , राजेश , राम अदालत , अतुल , इंद्रजीत , रोहित सहित सैकड़ों स्वयंसेवकों ने भाग लिया । अध्यक्ष प्रतिनिधि नगर पंचायत बनकटी ई अरविन्द पाल ने सभी का आभार व्यक्त किया कार्यक्रम में समाज के प्रबुद्ध व्यक्तियों सहित बड़ी संख्या में मातृ शक्ति की मौजूदगी उल्लेखनीय रही।