अस्ताचलगामी सूर्य को व्रती महिलाओं ने दिया अर्घ्य
मथौली जलाशय पर आरती में शामिल हुए भाजपा जिलाध्यक्ष
आस्था के महापर्व छठ मईया की पूजा और भगवान भास्कर के अस्ताचलगामी स्वरूप को बनकटी क्षेत्र की सैकड़ों व्रती महिलाओं ने अपने अपने क्षेत्र के तालाबों व पोखरों पर एकत्र होकर अर्घ्य दिया । भाजपा नेता इं. अरविंद पाल द्वारा चंद्रनगर वार्ड मथौली पोखरे पर आयोजित छठ पूजा में पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष विवेकानंद मिश्र आरती में शामिल हुए ।
सोमवार को बनकटी नगर पंचायत के चन्द्रनगर,गांधीनगर,अम्बेडकर नगर,कृष्णा नगर व शंकरनगर तथा पटेलनगर वार्डों के छठ घाटों पर मेले जैसा माहौल रहा,जहाँ व्रती महिलाओं की भारी भीड़ रही । विगत वर्षों की भांति इस वर्ष भी चंद्रनगर वार्ड (मथौली) स्थित पोखरे पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि व वरिष्ठ भाजपा नेता इं. अरविंद पाल द्वारा छठ पर्व आयोजित किया गया । जहां सैकड़ों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में छठ पर्व को बड़े ही धूमधाम से मनाया गया । सुरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत पुलिस क्षेत्राधिकारी स्वर्णिमा सिंह सहित लालगंज थानाध्यक्ष संजय कुमार ने पुलिस टीम के साथ छठघाटों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया । मथौली छठघाट पर बना सेल्फी प्वाइंट आकर्षण का केंद्र रहा, जहां शाम करीब साढ़े पांच बजे छठघाट पर पहुंचे भाजपा जिलाध्यक्ष ने सेल्फी लेकर छठघाट पर बने सेल्फी प्वाइंट व आयोजन की खूब सराहना की । मथौली घाट पर डूबते सूर्य को अर्घ्य देने क्षेत्र के बनकटी,सजहरा, देईसांड़,जोगियां, कोइलपुरवा,टिकवाजोत,धुसनाखोर,बसौढ़ी,दतुआखोर व फैलवा सहित दर्जनों गांव से गाजे बाजे के साथ आई सैकड़ो व्रती महिलाओं ने डूबते सूर्य को अर्घ्य दिया ।
इस अवसर पर ब्रह्मानन्द शुक्ल,विवेकानंद शुक्ल,रविचन्द्र पाण्डेय,बीना पाल,डॉ.अरुणा पाल,सर्वेश उपाध्याय,रमेश अग्रहरी,मोहम्मद वसीम,सुभाष शर्मा,रमेश अग्रहरी,नन्हें पाल,बाबूराम चौधरी,अतुल पाल,दिनेश चौधरी,शशि गोंड, साधू शरण सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।

