ग्रामीण जन चेतना सेवा संस्थान, 1614,आवास-विकास कालोनी,कटरा,बस्ती की अध्यक्ष/प्रबंधक श्रीमती आरती जायसवाल ने विश्वकर्मा पूजा के उपलक्ष्य में अपनी शाखा-करियापार राउत,बस्ती-सदर में निशुल्क शिक्षण प्राप्त कर रहे गरीब बच्चें रितेश, रानी,शिमांशु,शालिनी,शिवांगी,अमन यादव, मिनाक्षी,शालू कुमारी,संध्या एवं सृष्टि को और शाखा- मरहा(गोटवा) बस्ती-सदर में निशुल्क शिक्षण प्राप्त कर रहें गरीब बच्चें सूरज गौड़,अंकुश गौड़,आलिया,गुलिस्ता,समायरा(प्रथम),सालेहा,समायरा(द्वितीय),आयुष,शिदरा एवं आयत को निशुल्क,पुस्तक,कापी,पेंसिल बाक्स एवं बिस्कुट का वितरण किया साथ ही उन्हें संस्था की तरफ से प्रमाण पत्र भी दिया गया।करियापार राउत की संस्था शाखा प्रमुख कुमारी अनीता यादव,मरहा(गोटवा) की संस्था शाखा प्रमुख कुमारी नाजिया,एमेच्योर खो खो संघ, बस्ती के सचिव संतोष कुमार जायसवाल एवं अखण्ड जायसवाल भी कार्यक्रम में उपस्थित रहे।
