Type Here to Get Search Results !

पुण्यतिथि पर 16 लोगों ने किया रक्तदान

 पत्रकार अनिल श्रीवास्तव की पुण्यतिथि पर रेडक्रास सोसायटी ने लगाया फ्री मेडिकल कैंप

पत्रकार अनिल श्रीवास्तव की पुण्यतिथि पर 16 पत्रकारों ने किया रक्तदान
पत्रकार अनिल श्रीवास्तव की पुण्यतिथि पर 163 लोगों ने कराया स्वास्थ्य की जांच




पूर्वांचल के जाने माने पत्रकार अनिल कुमार श्रीवास्तव की पुध्यतिथि पर प्रेस क्लब आयोजित विविध कार्यक्रमों की श्रंखला में इंडियन रेडक्रास सोसायटी की ओर से फ्री मेडिकल कैम्प का आयोजन किया गया। कुल 163 लोगों ने अपना स्वास्थ्य परीक्षण कराया और डाक्टर से परामर्श लिया।

सोसायटी के सभापति डा. प्रमोद कुमार चौधरी ने उक्त जानकारी देते हुये बताया कि इस अवसर पर समाचार लिखे जाने तक अजय कुमार श्रीवास्तव दिलीप कुमार राजेश कुमार पांडे संतोष श्रीवास्तव सहित16 लोगों ने रक्तदान किया। उन्होने कहा ख्यातिलब्ध पत्रकार स्व. अनिल कुमार श्रीवास्तव की पुण्यतिथि पर मेडिकल कैम्प लगाकर रेडक्रास सोसयटी के पदाधिकारी खुद को गौरवान्वित कर रहे हैं। उन्होने पत्रकारों का आवाहफन करते हुये कहा कि उनका समाज और राष्ट्र के निर्माण मे महत्वपूर्ण योगदान है इसलिये उन्हे समय समय पर अपने स्वास्थ्य की देखभाल करनी चाहिये।

उप सभापति डा. एलके पाण्डेय ने कहा अनिल कुमार श्रीवास्तव समाज के प्रति समर्पित थे। सचिव रंजीत श्रीवास्तव ने कहा रक्तदान से व्यक्ति स्वस्थ रहता है। स्वस्थ व्यक्ति को वर्ष में दो बार जरूर रक्तदान करना चाहिये। रेडक्रास सोसायटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी सतेन्द्र कुमार दूबे, कोषाध्यक्ष राजेश कुमार ओझा आदि का योगदान रहा। विनय द्विवेदी, अभिषेक श्रीवास्तव, शुभम तिवारी, आकाश अग्रहरि, अजीत सिंह, बालमुकुन्द, पंकज कुमार सहित जिला अस्पताल की टीम पूरे मनोयोग से लगी रही।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad