Type Here to Get Search Results !

परिषदीय विद्यालय के बच्चों ने सभी का मन मोहा

 



पी एम श्री कम्पोजिट उच्च प्राथमिक विद्यालय देवमी वि क्षे बनकटी जनपद बस्ती में  79  वें  स्वतंत्रता दिवस पर छात्र-छात्राओं द्वारा प्रभात फेरी निकाली गयी रैली देवमी बघाड़ी होते हुए विद्यालय मे आकर सम्पन्न हुई रैली का आकर्षण बच्चों द्वारा निकाली झांकी रही जिसमें भारत माता रानी लक्ष्मी बाई महात्मा गांधी सरदार भगत सिंह चन्द्रशेखर आजाद सुवाषचन्द्र बोस  डा० भीम राव  अम्बेडकर रहे । ध्वजारोहण राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मुहम्मद इकबाल  द्वारा ध्वजारोहण किया  सांस्कृतिक कार्यक्रम अनुपम मिश्रा की  कुशल मार्गदर्शन में सम्पन्न  हुआ कार्यक्रम का संचालन मुहम्मद इकबाल व बालेन्द्र ने किया कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रबन्ध समिति अध्यक्ष रंजना देवी प्राथमिक शिक्षक संघ के संरक्षक रामचन्द्र शुक्ल   कमलेश्वर प्रसाद विनोद कुमार रजनीश कुमार पाण्डेय अनुपम मिश्रा  बीना चौधरी सुनीता यादव बालेंद्र सुनीता चौधरी विनय कुमार शर्मा  मीरा मालती प्रेम चौधरी डॉक्टर अनिल कुमार मौर्य   आज्ञाराम चौधरी जय प्रकाश प्रजापति प्रबंध समिति के सदस्य गण अभिभावक समिति के सदस्य गण तथा अभिभावक गण उपस्थित रहे राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मुहम्मद ने जासिका एण्ड टीम को नाटक झांसी की रानी लक्ष्मीबाई नाटक सांस्कृतिक कार्यक्रम के   लिए 500 रु० का  पुरस्कार  प्रदान किया रजनीश कुमार पाण्डेय  द्वारा बच्चों को ₹500 का पुरस्कार प्रदान किया  गया । राज्य अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मोहम्मद इकबाल ने स्वतंत्रता के इस पावन पर्व देश को आजाद कराने वाले महापुरुषों के बारे में विस्तार से बताया पंच प्रण शपथ भी दिलाया  गया  l जन्माष्टमी के पूर्ण संध्या पर हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी छात्राओं द्वारा जन्माष्टमी धूमधाम से मनाया गया विद्यालय के प्रधानाध्यापक राज्य  अध्यापक पुरस्कार प्राप्त शिक्षक मोहम्मद इकबाल ने छात्र छात्रों  को बताया जन्माष्टमी का पर्व  भगवान श्री कृष्ण के जन्म के उपलक्ष में मनाया जाता है देवकी नंदन कृष्ण का जन्म भाद्रपद माह के  अष्टमी तिथि को और रोहिणी नक्षत्र में हुआ कहा जाता है कि भगवान श्री कृष्णा का जन्म वर्तमान मथुरा उत्तर प्रदेश के एक  काल कोठरी (जेल)में हुआ था उनका जन्म आधी रात को हुआ था इसलिए परंपरा के अनुसार श्री कृष्ण जन्माष्टमी निश्चित काल  में की जाती है कृष्ण को   भगवान विष्णु का आठवां अवतार माना जाता है अतः हर वर्ष भाद्रपद माह की कृष्ण पक्ष को जन्माष्टमी के रूप में धूमधाम से मनाते हैं इस अवसर पर बच्चों द्वारा मटका फोड़  प्रतियोगिता सांस्कृतिक प्रोग्राम में बच्चों द्वारा नृत्य नंदलाला कन्हैया  उर बंसी बजैंहा नृत्य  की सभी ने प्रशंसा की  भगवान श्री कृष्णा और राधा की झांकी बच्चों की आकर्षक का केंद्र रहा बच्चों के द्वारा राधे राधे का जय कारा  लगाया गया बच्चों को मिष्ठान और पुरस्कार वितरण किया गया इस अवसर पर दुर्गा प्रसाद मधुबन शिव कुमारी उपासना अंजनी रामबरन निशा अंजू शिवकुमारी मीरा नीला सद्दाम आदि अभिभावक तथा प्रबन्ध समिति के सदस्य गण उपस्थित रहे  विद्यालय की स्टाफ द्वारा नियमित विद्यालय भेजने वाले बच्चों के अभिभावकों को सम्मानित किया गया । विद्यालय के प्रधानाध्यापक द्वारा आए हुए सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad