Type Here to Get Search Results !

खाद संकट पर सड़क पर उतरी आम आदमी पार्टी

खाद संकट के विरोध में आम आदमी पार्टी ने तहसीलों में प्रदर्शन कर सौंपा  ज्ञापन



 जिले में खाद  का संकट बना हुआ है, किसान परेशान हैं। इन सवालों को लेकर आम आदमी पार्टी ने शनिवार को तहसील मुख्यालयों पर प्रदर्शन कर ज्ञापन सौंपा। पार्टी के जिला अध्यक्ष डा. राम सुभाष वर्मा के नेतृत्व में जिले की सभी चारों तहसीलों में पार्टी कार्यकर्ताओं ने धरना-प्रदर्शन करते हुए ज्ञापन सौंपा। डॉ. राम सुभाष वर्मा ने स्वयं रुधौली तहसील और भानपुर तहसील में पहुंचकर किसानों की समस्याओं को लेकर प्रशासन को ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन सौंपने के बाद पार्टी नेताओं ने कहा कि जिले में किसानों को समय पर खाद नहीं मिल रही है, जिससे खेती पर बुरा असर पड़ रहा है।प्रदर्शन के दौरान कार्यकर्ताओं ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी करते हुए खाद वितरण व्यवस्था में सुधार की मांग की। ज्ञापन में मांग किया गया है  कि जल्द से जल्द किसानों को उचित मात्रा में खाद उपलब्ध कराई जाए, वरना पार्टी उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होगी।
 ज्ञापन सौंपने वालों में मुख्य रूप से बस्ती जिला सह प्रभारी पतिराम आजाद, प्रांतीय उपाध्यक्ष कुलदीप जायसवाल, मिथलेश भारती, चंद्रभान कनौजिया, मोहम्मद इसहाक, अनिल कुमार चौधरी,राम सजन सूर्यवंशी, दिलीप कुमार यादव के साथ ही पार्टी के अनेक पदाधिकारी, सदस्य शामिल रहे। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad