Type Here to Get Search Results !

निःशुल्क चिकित्सा शिविर में भक्तों का हुआ उपचार

भारतीय रेड क्रास सोसाइटी बस्ती तत्वाधान में तीन दिवसीय निःशुल्क मेडिकल शिविर का आयोजन,



तीसरे दिन तक हजारों शिव भक्तों ने उठाया चिकित्सा सुविधा का लाभ 


बस्ती। पवित्र श्रवण मास में जनपद स्थित भगवान भद्रेश्वरनाथ को जल चढ़ाने के लिए कांवड़ियों का जत्था सोमवार से ही मंदिर पहुंचने लगा है। मंगलवार की शाम तक फुटहिया से लेकर और डारीडीहा तक का रास्ता पूरी तरह से भगवा रंग से रंग उठा है। 


ऐसे में समाजसेवियों और नेताओं द्वारा चलाए जा रहे वाले भंडारे और मेडिकल कैंप की भूमिका सराहनीय है।

इसी क्रम जिलाधिकारी आवास के निकट शिवमन्दिर पर भारतीय रेडक्रास सोसाइटी द्वारा तीन दिवसीय निःशुल्क मेडिकल कैंप का आयोजन किया गया। कैंप का उद्घाटन आईएमए के प्रदेश अध्यक्ष डॉक्टर अनिल श्रीवास्तव ने फीता काट कर किया।

 इस अवसर पर चेयरमैन डॉक्टर प्रमोद चौधरी,सचिव रंजीत श्रीवास्तव, उपसभापति एल के पाण्डेय ,कोषाध्यक्ष राजेश कुमार ओझा, सदस्य इमरान अली, राहुल श्रीवास्तव,अशोक सिंह, उमेश कुमार श्रीवास्तव,संतोष सिंह आदि उपस्थित रहे।


इस मौके पर भारतीय रेडक्रास सोसाइटी के जिला सचिव रंजीत श्रीवास्तव ने बताया कि सोसाइटी द्वारा लगातार विभिन्न अवसरों पर मेडिकल कैंप लगाया जाता है।अयोध्या से आने वाले भक्त लंबी दूरी से पैदल चल कर आ रहे है ऐसे में उनको तमाम तरह की स्वास्थ्य संबंधी समस्याओं का सामना करना पड़ता है। हमारी कोशिश है कि ज्यादा ज्यादा शिवभक्तों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराई जा सके। 


उपसभापति एल के पांडेय ने कहा कि श्रवण मास में कावरिया की यात्रा का सनातन धर्म में विशेष महत्व है।लोग विभिन्न नदियों से जल लेकर भगवान शिव को अर्पित करते है। अयोध्या से आने वाले कावरिया काफी लंबी यात्रा से भद्रेश्वरनाथ धाम पहुंच रहे है। उनकी सेवा करने का अवसर हमे मिला रहा है।जितना हो सकता है हम अपनी तरफ से कोशिश कर रहे है।

वहीं कोषाध्यक्ष राजेश ओझा ने बताया कि मेडिकल कैंप 21 जुलाई से प्रारंभ हुआ है और 23 जुलाई तक चलेगा।अब तक 1 हजार से ज्यादा शिव भक्तों को चिकित्सा सुविधा उपलब्ध करवाया जा चुका है |

चेयरमैन डॉ प्रमोद चोधरी ने पूरी रेडक्रॉस बस्ती टीम को धन्यवाद दिया, एवं बताया कि ऐसे रेडक्रॉस सोसाइटी बस्ती मानवता के क्षेत्र में हमेशा लोगो के हित में खड़ी मिलगी |


Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad