Type Here to Get Search Results !

मनोज तिवारी ने बांधा समा,जमकर झूमे भोलेभक्त

 बस्ती में कावड़ यात्रा सकुशल संपन्न, मां शांति सेवा संस्थान द्वारा आयोजित  भंडारे और सांस्कृतिक कार्यक्रमों में उमड़े श्रद्धालु



बस्ती। श्रावण मास के अवसर पर आयोजित कावड़ यात्रा इस बार बस्ती जनपद में पूरी श्रद्धा और शांति के साथ संपन्न हुई। यात्रा के दौरान विभिन्न सामाजिक संगठनों ने जगह-जगह श्रद्धालुओं के स्वागत के लिए भंडारे और सेवा शिविर लगाए।


मां शांति सेवा संस्थान द्वारा तीन दिवसीय अनवरत भंडारे का आयोजन किया गया, जिसमें लाखों की संख्या में शिवभक्तों ने प्रसाद ग्रहण किया। संस्थान के अध्यक्ष तेज प्रताप सिंह उर्फ शुड्डू ने सभी कांवड़ यात्रियों व आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।


कावड़ यात्रा के दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रमों का भी आयोजन किया गया, जिसमें भोजपुरी जगत के सुप्रसिद्ध अभिनेता एवं सांसद मनोज तिवारी मृदुल व पवन सिंह ने अपनी प्रस्तुति से श्रद्धालुओं को भावविभोर कर दिया। उनके साथ अन्य कलाकारों ने भी आकर्षक प्रस्तुतियाँ दीं, जिन पर भोलेनाथ के भक्त थिरकते नजर आए।



कार्यक्रम में गौ सेवा आयोग के उपाध्यक्ष महेश शुक्ला, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष व एमएलसी प्रांशु दत्त द्विवेदी, भाजपा प्रदेश महामंत्री व एमएलसी सुभाष यदुवंश, सांसद जगदम्बिका पाल, वरिष्ठ भाजपा नेता अभिषेक पाल, पूज्य संत देवेंद्र पाठक, तपसी धाम आश्रम के महंत जय बक्श दास, तथा पूर्व विधायक दयाराम चौधरी, रवि सोनकर सहित कई गणमान्य जन उपस्थित रहे।


तेज प्रताप सिंह ने बताया कि वह विगत कई वर्षों से यह आयोजन कर रहे हैं और भविष्य में भी भोले भक्तों के लिए यह सेवा कार्य इसी प्रकार जारी रहेगा।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad