रेमडी+ अस्पताल के निदेशक डॉ. आशुतोष पांडेय को चिकित्सा सेवा के लिए सम्मान, उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने किया सम्मानित
बस्ती, सोनूपार — जिले के प्रतिष्ठित ईएनटी सर्जन और रेमडी+ अस्पताल के निदेशक डॉ. आशुतोष पांडेय को चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया है। यह सम्मान उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री श्री बृजेश पाठक द्वारा प्रदान किया गया। समारोह में डॉ. पांडेय को उनके सामाजिक सरोकार, सेवा भावना और निरंतर समर्पण के लिए सराहा गया।
डॉ. आशुतोष पांडेय विगत कई वर्षों से बस्ती जिले में एक कुशल ईएनटी सर्जन के रूप में कार्य कर रहे हैं। उन्होंने अब तक हजारों मरीजों का निशुल्क इलाज कर समाज सेवा का मिसाल पेश किया है। विशेष बात यह है कि डॉ. पांडेय ने उन मरीजों का भी सफल उपचार किया है जिन्हें लखनऊ, दिल्ली या अन्य बड़े शहरों के अस्पतालों से रेफर कर दिया गया था।
रेमडी+ अस्पताल को जिले में चिकित्सा सेवा का एक प्रमुख केंद्र बनाने में उनकी भूमिका अहम रही है। अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधाओं के साथ-साथ यहां गरीब और जरूरतमंदों के लिए निःशुल्क चिकित्सा शिविर भी नियमित रूप से आयोजित किए जाते हैं।
पुरस्कार प्राप्त करने के बाद अपनी प्रतिक्रिया में डॉ. आशुतोष ने कहा, "यह सम्मान मेरे लिए बहुत भावनात्मक है। मुझे यह लोगों के प्रेम, आशीर्वाद और विश्वास की वजह से मिला है। मेरा प्रयास रहेगा कि मैं निरंतर सेवा करता रहूं और लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरूं। चिकित्सा मेरे लिए केवल पेशा नहीं, एक जिम्मेदारी है।"
डॉ. आशुतोष पांडेय को सम्मान मिलने की खबर से बस्ती जिले के चिकित्सा जगत में खुशी की लहर है। तमाम डॉक्टरों, समाजसेवियों और नागरिकों ने उन्हें हार्दिक शुभकामनाएं और बधाई दी है।
इस अवसर ने यह साबित कर दिया कि समर्पित सेवा और मानवीय दृष्टिकोण से किया गया कार्य समाज में हमेशा सम्मान प्राप्त करता है। डॉ. पांडेय की उपलब्धि आने वाले समय में जिले के अन्य चिकित्सकों और युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत साबित होगी।