विश्व पर्यावरण दिवस 05 जून 2025 के अवसर पर सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रामबाग, जनपद-बस्ती में चित्रकला/पेंटिंग एवं वाद विवाद प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर के हॉल में प्रखर कुमार क्षेत्रीय अधिकारी, उ०प्र० प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड बस्ती, प्रदीप कुमार कार्यालय प्रमुख, विजय नारायण उपाध्याय उप प्रधानाचार्य, तथा अन्य गणमान्य उपस्थित थे। प्रदीप कुमार कार्यालय प्रमुख द्वारा क्षेत्रीय अधिकारी महोदय, उ०प्र० प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड बस्ती को अंग वस्त्र भेंट कर स्वागत किया गया। क्षेत्रीय अधिकारी महोदय द्वारा माँ सरस्वती को द्वीप प्रज्वलित के उपरान्त स्कूल के छात्र श्वेतांशु मिश्रा द्वारा माँ सरस्वती वन्दना गीत प्रस्तुत किया गया। कार्यक्रम का संचालन पराशर कुमार पाण्डेय (प्रयो० सह०) के द्वारा किया गया। संचालक द्वारा यह संदेश दिया गया है कि विश्व स्तर पर प्लास्टि प्रदूषण को समाप्त करना है तथा पर्यावरण को स्वच्छ रखने के लिए हम सबकी भागीदारी आवश्यक है। क्षेत्रीय अधिकारी महोदय, के अनुमति से चित्रकला / पेंटिंग प्रतियोगिता का आयोजन प्रारम्भ किया गया।
उपस्थित बच्चों द्वारा अपनी चित्रकला के माध्यम से पेटिंग तैयार की गई पेंटिंग की जांच के उपरान्त प्रतियोगिता का परिणाम घोषित किया गया। चित्रकला प्रतियोगिता के घोषित परिणाम में पुरस्कार स्वरूप शील्ड एंव मेडल वितरित किया गया जिसमें जूनियर संवर्ग में छात्र अनमोल कुमार, कक्षा 7 सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रामबाग, जनपद बस्ती को प्रथम पुरस्कार, हर्ष शर्मा कक्षा-8 सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय को द्वितीय पुरस्कार, तथा मोहित सिंह कक्षा-8 सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। सीनियर संवर्ग के छात्र श्वेतांशु मिश्रा कक्षा-9 सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय को प्रथम पुरस्कार, अंशिका चौधरी कक्षा-12 द्वितीय पुरस्कार तथा ऋषि ओझा कक्षा-12 सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय को तृतीय पुरस्कार प्रदान किया गया। इसके अतिरिक्त समस्त प्रतिभागियों को सांत्वना पुरस्कार वितरित किया गया।
क्षेत्रीय अधिकारी द्वारा "विश्व स्तर पर प्लास्टिक प्रदूषण को समाप्त करना" थीम पर प्रकाश डालते हुए उपस्थित छात्र-छात्राओं को प्लास्टिक थैले का प्रयोग न करने तथा दूसरो को इसके सम्बंध में जागरूक करने का संदेश दिया गया तथा उपस्थित छात्र-छात्राओं एंव जन समुदाय को "एक पेड़ माँ के नाम" वृक्ष लगाने का आहृवान किया गया। क्षेत्रीय अधिकारी महोदय एवं अध्यापकों एवं छात्र/छात्रों के साथ विद्यालय प्रांगण में वृक्षारोपण किया गया। क्षेत्रीय कार्यालय उ० प्र० प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड परिसर में भी वृक्षारोपण किया गया।
अंत में प्रखर कुमार, क्षेत्रीय अधिकारी, उ०प्र० प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड, बस्ती द्वारा विजय नारायण उपाध्याय उप प्रधानाचार्य सरस्वती विद्या मन्दिर वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, रामबाग, जनपद बस्ती को आयोजन मे सहयोग प्रदान करने हेतु आभार व्यक्त किया गया इसके अतिरिक्त बोर्ड के नीतीश कुमार समदर्शी, इन्द्रदेव यादव आदि समस्त स्टाफ द्वारा सहयोग प्रदान करने का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त करते हुए आयोजन को संपन्न किया गया।