संभल में पीडब्ल्यूडी की जगह पर अवैध रूप से बने मस्जिद और दरगाह को बुलडोजर गरज रहा साथ में मस्जिद कमेटी के लोग भी तोड़ रहे खुद अपने हाथों से
PWD की सड़क पर बनी अवैध मस्जिद और दरगाह को खुद तोड़ रहे मुस्लिम
नगर पालिका का पहुंच बुलडोजर वह भी गिरना शुरू मस्जिद तो दरगाह को
सड़क चौड़ीकरण में बाधा बन रही अवैध मस्जिद और दरगाह के अलावा मंदिर
संभल प्रशासन ने एक माह पहले अवैध निर्माण को तोड़ने के दिए थे आदेश
PWD की ओर से जारी किया गया था 10 दिन पहले नोटिस
ईद उल जुहा पर्व के बाद आज मुस्लिम समाज के लोग खुद तोड़ रहे मस्जिद और दरगाह का हिस्सा साथी बुलडोजर भी कर रहा अपनी कार्यवाही
दरगाह के सामने मंदिर के हिस्से को भी खुद तोड़ रहे हिंदू समाज के लोग
Asp SDM, सिटी मजिस्ट्रेट सहित संभल डॉ वंदना मिश्रा और तहसीलदार सहित प्रशासनिक अमला मौजूद
हयात नगर थाना इलाके के बहजोई रोड अजीजपुर असदपुर का मामला
बाइट - डॉ वंदना मिश्रा sdm
एंकर...संभल में पीडब्ल्यूडी की सड़क पर बनी अवैध मस्जिद और दरगाह को बुलडोजर से तोड़ा जा रहा है। मुस्लिम समुदाय के लोग खुद अपने हाथों से अवैध निर्माण को तोड़ रहे हैं।
यह कार्रवाई सड़क चौड़ीकरण में बाधा बन रही अवैध मस्जिद और दरगाह को हटाने के लिए की जा रही है। संभल प्रशासन ने एक माह पहले अवैध निर्माण को तोड़ने के आदेश दिए थे, जिसके बाद पीडब्ल्यूडी की ओर से 10 दिन पहले नोटिस जारी किया गया था।
ईद उल जुहा पर्व के बाद आज मुस्लिम समाज के लोग खुद मस्जिद और दरगाह के हिस्से को तोड़ रहे हैं। साथ ही बुलडोजर भी अपनी कार्यवाही कर रहा है। दरगाह के सामने मंदिर के हिस्से को भी हिंदू समाज के लोग खुद तोड़ रहे हैं।
एसडीएम डॉ वंदना मिश्रा, सिटी मजिस्ट्रेट और तहसीलदार सहित प्रशासनिक अमला मौके पर मौजूद है। यह मामला बहजोई रोड अजीजपुर असदपुर का है।