Type Here to Get Search Results !

हृदय रोगियों के लिये बरदान साबित हो रहा सत्या मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल

हृदय रोगियों के लिये बड़ी उम्मीद बनकर उभर रहा है सत्या मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल

हृदय रोग मरीजों के इलाज का समुचित प्रबन्ध- सत्यप्रकाश सिंह




 ग्रामीण क्षेत्रों में मरीजों का समुचित और कम शुल्क में इलाज एक बड़ी चुनौती है। अनेक लोग आर्थिक अभाव के कारण बीमारियों को ढोते रहते हैं। ऐसे मरीजों के लिये कलवारी रोड पर स्थित सत्या मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल एक उम्मीद बनकर सामने आया है। प्रबंधक सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि ग्रामीण क्षेत्र में बेहतर इलाज और कम शुल्क में लोगो का जीवन बचाना उनके हास्पिटल का उद्देश्य है और लगातार प्रयास किये जा रहे हैं। बताया कि आयुष्मान कार्ड  धारकों के निःशुल्क इलाज की पूरी व्यवस्था है। नेत्र रोगियों का शिविर लगाकार आपरेशन कराया गया है।
सत्या मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल के प्रबंधक  सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि माह के दो मंगलवार पहले और तीसरे मंगलवार को हृदय रोग विशेषज्ञ द्वारा ओपीडी एवं जांच की सुविधा उपलब्ध उपलब्ध करायी गई है। डीएम कार्डियोलॉजी जीएमसी नागपुर ,एम डी मेडिसिन केजीएमसी लखनऊ,  राम मनोहर लोहिया हास्पिटल लखनऊ के  डा. मोहित मोहन सिंह मरीजों का समुचित इलाज करने के साथ ही उन्हें उचित परामर्श देते हैं। ईसीजी और इको कार्डियोग्राफी   सुविधा उपलब्ध है। इस सुविधा का लाभ सीधे ग्रामीण क्षेत्र के उन मरीजों को मिलने लगा है जिनके पास बाहर जाकर इलाज कराने के लिये पर्याप्त धन नही है। यह व्यवस्था गरीब मरीजों के लिये वरदान साबित हो रही है।
हॉस्पिटल के प्रबंधक  सत्यप्रकाश सिंह ने बताया कि प्रायः देखा गया है कि समय पर समुचित इलाज न होने के कारण अनेक हृदय रोगी अचानक काल कवलित हो जाते हैं। हृदयाघात से किसी की मौत न हो और मरीजों पर आर्थिक बोझ न बढे इस बड़े उद्देश्य को लेकर हास्पिटल में हृदयरोग के इलाज का समुचित प्रबन्ध कराया गया है। बताया कि   धीरे-धीरे सत्या मल्टीस्पेशलिटी हॉस्पिटल समुचित इलाज का एक महत्वपूर्ण केन्द्र बन रहा है और संतुष्ट मरीज स्वयं आगे बढकर दूसरे मरीजों को प्रेरित कर हास्पिटल भेजते हैं। कम शुल्क में समुचित इलाज हास्पिटल की प्राथमिकता है। इसके लिये सभी आवश्यक संसाधन, अत्याधुनिक तकनीक से हास्पिटल को लैश किया गया है। 

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.

Top Post Ad

Below Post Ad