जामडीह शुक्ल में स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम किसान रेडियो की संयुक्त पहल
सदर ब्लॉक के ग्राम जामडीह शुक्ल में आज किसान रेडियो के संयुक्त तत्वावधान में एक स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य ग्रामीणों को स्वास्थ्य, स्वच्छता, टीकाकरण, पोषण और प्राथमिक उपचार से संबंधित महत्वपूर्ण जानकारियाँ प्रदान करना रहा।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (DIO) श्री विनोद कुमार ने ग्रामीणों को टीकाकरण के महत्व से अवगत कराया। उन्होंने कहा,
समय पर टीकाकरण न केवल बच्चों को बीमारियों से बचाता है, बल्कि पूरे समुदाय को स्वास्थ्य सुरक्षा प्रदान करता है।”
कार्यक्रम में CHO दीपिका पांडे, ANM आशा चौरसिया, आशा कार्यकर्ता नीलम देवी, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता प्रेमलता श्रीवास्तव, एवं सहायिका कौशल्या देवी ने भी सहभागिता की और सरल भाषा में ग्रामीणों को स्वास्थ्य एवं पोषण संबंधी जागरूकता दी।
किसान रेडियो की ओर से अनिल चतुर्वेदी एवं जया दुबे ने कार्यक्रम में विशेष भागीदारी निभाई। दोनों ने ग्रामीणों से संवाद करते हुए स्वच्छता, नियमित स्वास्थ्य जांच, संतुलित आहार, और घरेलू प्राथमिक उपचार की आवश्यकता पर बल दिया। ग्रामीणों ने इस संवाद को बड़े उत्साह से सुना और सराहा।
ग्रामीण समुदाय ने इस कार्यक्रम की सराहना की aur स्वास्थ्य जागरूकता के लिए किए जा रहे कार्यों की खुले दिल से प्रशंसा की।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य था ग्रामीणों में स्वास्थ्य के प्रति सजगता लाना, उन्हें सही जानकारी से जोड़ना और जीवनशैली में सकारात्मक बदलाव के लिए प्रेरित करना।
यह उद्देश्य सफलतापूर्वक पूरा हुआ।