हाइवे पर खडे गैस टैंकर के केबिन में लगी आग से अफरा तफरी
राष्ट्रीय राजमार्ग पर बस्ती जनपद की सीमा पर स्थित गोंडा जनपद के नवाबगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत लोलपुर गांव के पास रविवार की दोपहर एक बड़ा हादसा सामने आया है । हाइवे किनारे खड़े गैस टैंकर के केबिन में अज्ञात कारणों से आग लग गयी।
गैस टैंकर में लगी आग देख आसपास अफरा तफरी मच गयी। विजय नगर गुना मध्यप्रदेश से यह गैस टैंकर चालक लेकर मोतिहारी जा रहा था।
गोंडा जिले के लोलपुर के पास हाईवे के किनारे गैस टैंकर खडा कर खाना खाने जा रहा था कि टैंकर की केबिन से निकलती आग की लपटें देख उसका होश उड गया और शोर मचाते हुए वाहन के पास पहुंचा और स्थानीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया ।
सूचना पर कुछ ही देर में नवाबगंज पुलिस व अग्निसमक दस्ता भी मौके पर पहुंच गया।
टैंकर के केबिन में आग लगने की सूचना पर हाईवे पर काफी देर तक अफरा तफरी का माहौल देखा गया।