आर.सी.सी. स्कूल, बस्ती
माँ के स्नेह और त्याग को समर्पित एक विशेष दिन
मातृ दिवस समारोह –
दिनांक 10 मई 2025 को आर.सी.सी. स्कूल, बस्ती में मातृ दिवस का आयोजन अत्यंत हर्षोल्लास, प्रेम और भावनात्मक वातावरण में संपन्न हुआ। कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं स्वागत गीत से हुई। तत्पश्चात छात्रों ने विभिन्न सांस्कृतिक प्रस्तुतियों के माध्यम से माँ के प्रति अपनी भावनाओं को अभिव्यक्त किया।
कार्यक्रम के मुख्य आकर्षण रहे
माताओं के लिए आयोजित विभिन्न मनोरंजक खेल जैसे:
Musical Chair, Balloon Race, Spoon & Marble Race, Guess the Song,Drag the newspaper ,Blind the fold आदि, जिनमें माताओं ने बढ़-चढ़कर भाग लिया और भरपूर आनंद लिया।
विद्यार्थियों द्वारा बनाए गए handmade cards एवं विशेष उपहारों की प्रदर्शनी
माताओं के सम्मान का आयोजन और अनुभव साझा करने का सत्र
कार्यक्रम में जिन विद्यार्थियों ने प्रमुख रूप से भाग लिया:
अभिराज देव, दर्श, विधि, सान्वी चौधरी, नितिभा, अर्शी एवं ईशान्वी।
इन बच्चों की प्रस्तुतियाँ पूरे समारोह की विशेष पहचान बनीं।
इस आयोजन को सफल बनाने में विद्यालय की शिक्षिकाओं —
श्रीमती सकीना बानो, श्रुति पांडेय, सरिता पण्डेय, श्रीमती रश्मि सिंह, श्रीमती प्रीति, श्रीमती शुभांगी, श्रीमती शालिनी, श्रीमती प्रिया, श्रीमती वर्तिका एवं श्रीमती अर्चना — की विशेष भूमिका रही।
समापन अवसर पर विद्यालय के निर्देशक श्री शैलेश चौधरी एवं श्री विजय चौधरी ने सभी माताओं को संबोधित किया।
उन्होंने मातृत्व के महत्व, समाज निर्माण में माँ की भूमिका तथा नई पीढ़ी को संस्कारित करने में माताओं के योगदान पर प्रकाश डाला। उनका प्रेरणास्पद संबोधन उपस्थित सभी लोगों के मन को छू गया।
आर.सी.सी. स्कूल परिवार की ओर से सभी माताओं को मातृ दिवस की हार्दिक शुभकामनाएं एवं धन्यवाद।