शत-प्रतिशत सफलता की ओर कदम बढ़ाते हमारे सितारे!
बस्ती। आज जब CBSE परीक्षा परिणाम घोषित हुए, हमारे विद्यालय CDA Academy Senior Secondary school chandraNagar Bankati (बस्ती) ने शिक्षा की ऊँचाइयों को छू लिया।
दसवीं और बारहवीं – दोनों ही कक्षाओं में हमारे होनहार छात्रों ने अपने शानदार प्रदर्शन से यह सिद्ध कर दिया कि परिश्रम, अनुशासन और मार्गदर्शन मिलकर सफलता की कहानी रचते हैं।
हमें गर्व है यह साझा करते हुए कि हमारे 100% छात्र उत्तीर्ण हुए हैं!
इस विशेष अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ. अरुणा सिंह पाल जी ने बच्चों को मिठाई खिलाकर उनके उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएँ दीं।
12वीं कक्षा के मेधावी छात्रों में:
लक्ष्य पटेल – 91.4%, विशेष चौधरी –91.20%, समरीन खान – 90%,कार्तिकेय गुप्ता – 90%
10वीं कक्षा के होनहार छात्रों में:
शनि प्रजापति – 96%, सक्षम श्रीवास्तव – 95.6% इप्सा गौतम – 95.33%
शुभांकर चंद्रा – 95% सृष्टि पांडेय – 93%
प्रांजल प्रकाश सिंह – 91.16% प्रियांशु चौधरी – 90.5% अंश यादव – 90.33%
अस्तित्व पांडे, आराध्या वर्मा, आस्था सोनकर, एवं मो. असद अंसारी – सभी 90%
इन सभी विद्यार्थियों को हार्दिक बधाई!
आपकी मेहनत, अनुशासन और लगन ने यह परिणाम संभव बनाया है।
साथ ही, इस गौरवपूर्ण सफलता के पीछे हमारे समर्पित शिक्षकगण, शिक्षणेत्तर स्टाफ, और अभिभावकगण की भी अहम भूमिका रही।आप सभी को भी हृदय से धन्यवाद और बधाई कि आपने मिलकर बच्चों को इस ऊँचाई तक पहुँचाया।