हिजाब पहनने पर स्कूल में नही दिया छात्रा को एडमिशन नही , डीआईओएस ने जांच के लिए कमिटी गठित की
मेरठ में हिजाब पहनकर स्कूल पहनी छात्रा को स्कूल में एडमिशन देने से रोकने का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो मेरठ के थापर नगर में खालसा गर्ल्स इंटर कॉलेज का बताया जा रहा है। जिसमें छात्रा की स्कूल ऑफिस में बैठी एक टीचर से बहस होती दिख रही है। छात्रा का आरोप है कि वो हिजाब पहनकर स्कूल में गई थी। टीचर ने उसे हिजाब उतारने को कहा इसी बात पर विवाद हुआ।
वहीं इस मामले में स्कूल प्रबंधन का कहना है कि उनके स्कूल में अधिकांश मुस्लिम छात्राएं पढ़ती हैं। ऐसा कोई वाकया विद्यालय में नहीं हुआ। जानबूझकर स्कूल की छवि खराब करने के लिए यह वीडियो बनाकर प्रसारित किया गया है।
वहीं इस घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है इस इस प्रकरण की चर्चा चारो ओर की जा रही है ।