सीबीएसई बोर्ड का हाई स्कूल व इंटरमीडिएट का परीक्षा परिणाम आ चुका है। बस्ती जिले के तमाम छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन किया है ।जिले के डॉन वास्को स्कूल के तमाम छात्रों ने बेहतर प्रदर्शन कर जिले व स्कूल का नाम रोशन किया है।
हाईस्कूल के टॉपर
हाई स्कूल में निष्ठा उपाध्याय ने 96%, भक्ति शुक्ला 91% ,आराध्या पांडे 89% ,श्रद्धा शुक्ला 87 ,शिवांगी यादव 86, ऐमा खातून 85, अवंतिका सिंह 85 ,इंदु शेखर पांडेय 83, श्रुति पांडे 82 ,अयान अहमद 81 , अंशिका कसौधन 80, उदय नारायण 79 ,मोहम्मद अरशद 78 ,अन्नू चौधरी 77 व आराध्या सिंह ने 76% अंक पाकर विद्यालय का मान बढ़ाया है ।
इसके साथ ही इंटरमीडिएट के छात्रों ने भी बेहतर प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है।
विद्यालय के प्रबंधक राजेश मिश्रा ने छात्रों के बेहतरीन प्रदर्शन पर खुशी जाहिर किया है और उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया है।