अवैध रूप से चल रही पटाखा फैक्ट्री में फटा बारूद, मकान हुआ ध्वस्त, धमाके की आवाज से दहला छपरौली।
उत्तर प्रदेश के बागपत में, उस समय जोरदार धमाके से दहशत फैल गई, जब एक अवैध रूप से संचालित पटाखा फैक्ट्री में बारूद फट गया। बारूद फटने से मकान पूरी तरह से ध्वस्त हो गया। वहा पर मौजूद लोगो ने किसी तरह से भागकर अपनी जान बचाई। घंटो मसक्क्त करने के बाद आग पर काबू पाया गया।
दरअसल पूरा मामला बागपत के छपरौली नगर का है, जहां टंकी के पास कॉलोनी में बने एक मकान में बारूद फटने से जोरदार धमाका हो गया। बताया जा रहा है कि छपरौली निवासी नौशाद का यह मकान है, जहां पर अवैध रूप से पटाखों के निर्माण का कार्य चल रहा था। हालांकि पोश इलाके में बन रहे पटाखे के निर्माण ने पुलिस की व्यवस्थाओं की भी पोल खोल दी है। फैक्ट्री में हुए धमाके से छपरौली क्षेत्र दहल गया। दो किलो मीटर तक धमाके की गुंज सुनाई दी। अब आप इसी बात से अंदाजा लगा सकते है की जिसकी गुंज दो किलोमीटर तक सुनाई दी वो बारूद कैसा होगा।सूचना पर पहुंचे लोगों ने घंटो मशक्कत के बाद, आग पर काबू पाया। घटना के बाद पुलिस अब पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी है। बड़ा सवाल यह है, कि इस तरह की घटना के बाद ही प्रशासन जागता है और कार्रवाई की बात कहकर घटना पर पर्दा डाल देता है।